Intel Layoffs: टेक्नोलॉजी की दुनिया में जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी कामयाबी देखने को मिली है। वहीं, दूसरी ओर कई दिग्गज टेक कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी करना शुरू कर दिया है। ट्विटर यानी एक्स, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा समेत कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को हटाया है। इस मामले में दिग्गज चिप निर्माता कंपनी इंटेल भी पीछे नहीं है। अब तक चार राउंड हो चुके हैं और कंपनी ने कई कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। वहीं, अब अपने 5वें राउंड में कंपनी फिर से कर्मचारियों को हटाने वाली है।
बताया जा रहा है कि इंटेल अपने 5वें राउंड में 200 से ज्यादा कर्मचारियों का निकाला करने की तैयारी में है। इस साल के आखिरी तक कंपनी द्वारा 235 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जा सकता है। कंपनी की ओर से 5वें राउंड में कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की गई है। सूत्रों की मानें तो साल 2024 में सांता क्लारा-मुख्यालय वाली कंपनी अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है।
Chip giant #Intel to lay off 235 employees in 5th job cut round this year#Layoffs
Read: https://t.co/0iALOk44Yg pic.twitter.com/64G3lbK4af
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) December 20, 2023
2 सप्ताह तक चलेगा छंटनी का दौर
इंटेल का कहना है कि वो फॉल्सम (सैक्रामेंटो काउंटी) में 235 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का सोच रहे हैं। कर्मचारियों की छंटनी 31 दिसंबर 2023 से शुरू होगी और इसे 2 हफ्ते तक जारी रखा जाएगा। कंपनी के हवाले से ये पता चला है कि कुछ बिजनेस और फंक्शन स्पेसिफिक कार्यस्थल कटौती करने के साथ अनेक पहल के जरिए लागत कम करने के प्लान में है।
ये भी पढ़ें- 900 रुपये से कम में 336 दिनों वाला प्लान
साल 2024 में भी होंगी कई छंटनी
सूत्रों की मानें तो इंटेल साल 2024 में कई नौकरियों में कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। इंटेल के फॉल्सम कैंपस में अब तक 549 पदों को हटा दिया गया है। इस कैंपस का इस्तेमाल ग्राफिक्स प्रोसेसर, चिपसेट, एसएसडी और सॉफ्टवेयर के विकास समेत अलग-अलग रिसर्च और डेवलपमेंट एक्टिविटी के लिए किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल कंपनी ने घोषणा की थी कि वो 2025 तक लागत में 10 अरब डॉलर की कटौती करेंगे।
ये भी पढ़ें- 31 December से पहले Demat Account से एड करें नॉमिनी नाम