---विज्ञापन---

Sasta Recharge Plan! 900 रुपये से कम में 336 दिनों की वैधता, जानिए बेनिफिट्स

Sasta Recharge Plan: क्या आप भी ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं जो कम कीमत में अधिक दिनों की वैधता के साथ आता हो? तो आप 336 दिनों वाला किफायती प्लान अपना सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 20, 2023 17:17
Share :
jio 899 plan details, jio 895 plan details in telugu, jio 895 plan details tamil, jio 1234 plan details, jio phone recharge plan, jio recharge plan, jio 1559 plan details, jio customer care number, jio, reliance jio, reliance jio cheapest plan, cheapest recharge plan

Sasta Recharge Plan with 336 Days Validity: क्या आप भी किसी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, जो सिर्फ किफायती नहीं बल्कि अधिक वैधता के साथ भी आता हो? अगर हां, तो इसके लिए आप एक ऐसे प्लान को चुन सकते हैं जिसकी वैधता 336 दिनों तक की है लेकिन कीमत 900 रुपये से कम है। जहां 900 रुपये के आसपास की कीमत पर 84 दिनों की वैधता वाले प्लान आते हैं। वहीं, एक ऐसा भी प्लान मौजूद है जो 336 दिनों तक लोगों को कई सुविधा का फायदा देता है।

जी हां, देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को 900 रुपये से कम कीमत में सस्ता प्लान ऑफर करती है। 900 रुपये से कम कीमत में आप 336 दिनों तक सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान को चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाता है। आइए जानते हैं कि कौन से वो यूजर्स हैं जिन्हें 895 रुपये में 336 दिनों तक रिचार्ज प्लान का फायदा मिल सकता है?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- iPhone 15 पर 6 हजार रुपये की छूट!

Reliance Jio Rs 895 Plan

रिलायंस जियो की ओर से 895 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैधता 336 दिनों तक की होती है। इसमें यूजर को कुल 24GB डाटा बेनिफिट मिलता है। प्लान के तहत हर 28 दिन बाद 2GB हाई स्पीड डाटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का बेनिफिट भी मिलता है। हर 28 दिन में 50 SMS का फायदा मिलता है।

---विज्ञापन---

किन जियो यूजर्स को मिलेगा फायदा?

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 336 दिनों का सस्ता प्लान ऑफर करता है, लेकिन इसका फायदा सिर्फ उन्हीं को हो सकता है जिनके पास जियोफोन हो। दरअसल, 895 रुपये वाला किफायती रिचार्ज प्लान खासतौर पर जियो फोन यूजर्स के लिए है।

ये भी पढ़ें- चाबी का छल्ला नहीं ये है Power Bank

अगर आपके पास जियो फोन है और जियो की सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए 895 रुपये वाला प्लान उपलब्ध है। वीडियो के जरिए आप जियो फोन की खासियत जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IRCTC Rules: Ticket कैंसिल करने पर कैसे वापस मिलेंगे पैसा?

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 20, 2023 05:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें