IT कंपनी में Work From Home को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जिसे जानकर कुछ एम्पलाई तो खुश होंगे वहीं कुछ मायूस हो जाएंगे। दरअसल ET की खबर के अनुसार देश की दिग्गज आईटी कंपनी Infosys ने घर से काम करने की पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। अब Infosys के एम्पलाई को महीने में 10 दिन घर आकर काम करना ही होगा। इसमें जूनियर एम्पलाई शामिल हैं, यानी जो अभी एंट्री और मिड लेवल में हैं। अभी फिलहाल Infosys की तरफ से ये फैसला हुआ है, उम्मीद है कि आने वाले समय में बाकी की आईटी कंपनी भी Work From Home के लिए पॉलिसी बदल सकती हैं।
#Infosys asks staff to work from office 10 days a monthhttps://t.co/NpubmRjcS0
---विज्ञापन---— Economic Times (@EconomicTimes) November 1, 2023
खुशी के साथ गम भी
इससे वो एम्पलाई तो खुश होंगे जो ऑफिस में आकर काम करना चाहते थे, यानी पूरे महीने नहीं बल्कि कुछ दिन। लेकिन वो एम्पलाई नाराज होंगे, जो इस समय घर पर बिना किसी खर्चे के काम का मजा ले रहे हैं। आपको बता दें इस पॉलिसी की जानकारी कंपनी के वाइस प्रेसिंडेंट की तरफ से भेजे गए एक मेल से हुई है। इससे पहले TCS के साथ Wipro की तरफ से भी Work From Office के लिए कहा गया था। हालांकि अभी कंपनी ने इसे लागू नहीं किया है। जो एम्पलाई ऑफिस से काम करना चाहते हैं वहीं सिर्फ आ रहे हैं।
ये कहना है एंप्लाई का
परेशानी की बात एम्पलाई के लिए ये है कि महीने में सिर्फ 10 दिन अगर ऑफिस आना है, उसके लिए पूरे महीने का किराया देना ही होगा। ऐसा तो हो नहीं सकता कि जिस दिन ऑफिस जाना है तभी का किराया दें। इसलिए एम्पलाई कह रहे हैं कि या तो फुली Work From Office कंपनी कर दे, या अभी जैसा चल रहा है चलने दे।
If PM Modi can work for 112 hours a week why can’t youngsters work 70 hours a week? pic.twitter.com/OSOfIsPxdC
— Facts (@BefittingFacts) October 26, 2023
N. R. Narayana Murthy ने मचा दी थी धूम
इससे पहले Infosys के CEO N. R. Narayana Murthy ने हफ्ते में 5 दिन और 70 घंटे का बयान देकर एक भूचाल सा मचा दिया था। N. R. Narayana Murthy का कहना था कि अगर देश को तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनना है तो युवाओं को 5 दिन के वीक में हर दिन 14 घंटे काम करना होगा। इस स्टेटमेंट के बाद देश से मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला था।