Indian Railways: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तीन रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण कार्यों का शुभारंभ करने जा रहे हैं। गुरूग्राम, रेवाडी और पटौदी रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण कार्य जल्द ही शुरू होगा, जिसे कुल लागत ₹219 करोड़ की मदद से किया जाएगा।
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर ₹200 करोड़ रुपये लगेंगे, जिससे इसकी सूरत बिलकुल बदल जाएगी। वहीं, पटौदी और रेवाड़ी स्टेशनों को क्रमशः ₹12 करोड़ और ₹7 करोड़ की मदद मिलेगी। द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करते हुए इसकी घोषणा की।
इंदरजीत ने कहा, ‘गुरुग्राम तेजी से प्रगति कर रहा है लेकिन रेलवे स्टेशन जैसे बुनियादी ढांचे को बड़े अपग्रेड की जरूरत है। काम पहले से ही चल रहा था और अब पीएम मोदी मेगा रेनोवेशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। बेहतर रेलवे कनेक्टिविटी से क्षेत्र में बनने वाले गोदाम और माल ढुलाई गलियारों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।’
नवीनीकरण परियोजना का उद्देश्य बैठने की व्यवस्था, ट्रेन डिस्प्ले, फुट-ओवर ब्रिज और वेटिंग कक्ष सहित यात्री सुविधाओं में सुधार करना है। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर कई एंट्री और एग्जिट गेट भी जोड़े जाएंगे। उन्नत रेलवे कनेक्टिविटी से क्षेत्र में गोदाम और माल ढुलाई गलियारों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो क्षेत्र के विकास में योगदान देगा।
उठाई गई DEMU की मांग
बैठक के दौरान महामारी के दौरान बंद की गई गढ़ी हरसरू से फरुखनगर-दिल्ली डेमू ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग उठाई गई। द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल मंत्री ने आदेश दिया कि सेवा जल्द ही फिर से शुरू की जाए।