Indian Railways Revenue: भारतीय रेलवे हमारे देश के लोगों की लाइफलाइन है। दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेल सिस्टम भारतीय रेलवे में लोग 5 रुपए की लोकल ट्रेन से लेकर विश्व की सबसे लग्जिरिस ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस तक का आनंद ले सकते है। लेकिन कभी सोचा है कि आखिर रेलवे पैसे कहा से कमाता है, कितना कमाना है, खर्च कितना करता है और रेलवे की सेवा को बढ़ाने के लिए उसका पास कितने पैसे बचते हैं?
रेलवे कहा से कितना कमाती है?
बता दें कि, भारतीय रेलवे ने यात्री द्वारा भुगतान की जाने वाली टिकट सेल से साल 2022 में 39 हजार करोड़ रुपए की कमाई की थी। ये आकड़े सुनने में काफी बड़े लगते है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होनी कि रेलवे की कमाई का सबसे ज्यादा हिस्सा फ्रेट ऑपरेशन यानी माल गाड़ी (सामान के एक जगह से दूसरी जगह पहुचाने) से आता है। साल 2022 में भारतीय रेलवे ने फ्रेट ऑपरेशन के जरिए 1 लाख 39 हजार करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके अलावा पार्सल सर्विस से रेलवे हर साल कम से कम 700 करोड़ रुपए कमाती है। वहीं, रेलवे स्टेशन और ट्रेन पर लगे विज्ञापन से रेलवे हर साल कुछ 400 करोड़ रुपए कमाती है। इसके साथ रेलवे केट्रिंग सर्विस से 2 हजार करोड़ रुपए कमाती है। इतना ही नहीं पैंटरी सर्विस से रेलवे कम से कम 2200 करोड़ कमाती है।
यह भी पढ़ें: आखिर कितना बड़ा है सड़क किनारे बिकने वाले गुटखे का कारोबार? जो बैन के बावजूद बिकता और खाया जाता
रेलवे के खर्चे
ये रिपोर्ट पढ़ने के बाद आप तो बहुत ही खुश हो रहे होगे और सोच रहे होंगे की रेलवे के पास तो खूब सारा पैसे है। लेकिन रुकए आप ज्यादा खुश हो उसके पहले हम ये बता दें कि ये सारे पैसे रेलवे का रेवेन्यू है, ना कि उसका प्रोफिट। रेलवे की कमाई को समझने के लिए पहले आपको उसके खर्चे के बारे में पता होना चाहिए। रेलवे के पास खर्चे की लिस्ट काफी लंबी है। जिसमें कर्मचारियों की सेलेरी, उनकी पैंशन और बाकी के खर्चे शामिल है। रेलवे के खर्चे में तेजी वृद्धि हो रही है, लेकिन कमाई की सोर्स लिमिटेड है।
(Klonopin)