Indian Railways: तेलंगाना-आंध्र प्रदेश के लिए पहली भारत गौरव ट्रेन शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 700 यात्रियों को लेकर पुरी, कोणार्क, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज जैसे धार्मिक महत्व के स्थानों के लिए रवाना हुई। ट्रेन को दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों तक ले जाने के लिए ‘पुण्य क्षेत्र यात्रा’ शुरू की है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर पर्यटकों का कुचिपुड़ी नृत्य और फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
हैदराबाद के एक डिजाइनर रामा ब्रह्मम अपने 80 साल के माता-पिता को विदा करने के लिए स्टेशन पर थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह पैकेज मेरे माता-पिता के लिए सबसे अच्छा लगा। यहां तक कि टिकट बुक करना भी आसान था जिसमें रहना और खाना शामिल है।’ अन्य लोगों ने कहा कि इस ट्रेन से पूरी यात्रा बहुत आसान लगती है।
अब कब दोबारा चलेगी ट्रेन
दोनों राज्यों से अगली ट्रेन 18 अप्रैल को चलेगी और पहले की तरह ही यात्रा कार्यक्रम का पालन करेगी। बता दें कि रेलवे सेवा के माध्यम से महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को जोड़कर देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने भारत गौरव ट्रेनों की शुरुआत की है।
अब तक, भारत गौरव ट्रेनों के 26 ट्रिप संचालित किए जा चुके हैं और ये लगभग 22 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों को कवर कर चुकी हैं।