---विज्ञापन---

Indian Railways Canceled Trains List: कैंसिल हुई लंबे रूट की 10 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

List of cancelled trains: अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो जान लें कि भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। देखें किस रूट पर कब-कब रद्द रहेंगी कौन-से ट्रेनें?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 25, 2024 15:41
Share :
Indian Railways Cancel Trains
Indian Railways Cancel Trains

Indian Railways Cancelled Trains: भारत में लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं और ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे कई बदलाव करता रहता है। कई कारणों से ट्रेनें कैंसिल, डाइवर्ट या रिशेड्यूल की जाती हैं। हाल ही में, भारतीय रेलवे ने जानकारी दी कि भोपाल से हैदराबाद की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ऐसा हैदराबाद के पास रेलवे ट्रैक मेंटनेंस की वजह से किया गया है। अगर आप भी इस रूट से होते हुए कहीं यात्रा करने की सोच रहे हैं तो पहले कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें।

कौन-कौन सी ट्रेन किस तारीख के लिए कैंसिल?

गाड़ी नंबर गाड़ी का नाम किस तारीख के लिए कैंसिल?
12641 कन्याकुमारी- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 26 अप्रैल, 1, 3, 8,15 और 17 मई
12642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 4, 6, 11, 8 और 20 मई
12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 अप्रेल, 7, 14 और 21 मई
12644 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 3, 10, 17 और 24 मई
12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 4 और 18 मई
12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 7 और 21 मई
22645 इंदौर कोच्चुवेली एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 6 और 20 मई
22646 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन 27 अप्रैल, 4 मई और 18 मई
06509 केएसआर बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 9 अप्रैल, 6, 13 और 20 मई
06510 दानापुर-केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1, 8, 15 और 22 मई

किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनें प्रभावित

आपको बता दें कि इससे पहले किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। बुधवार को अंबाला डिवीजन से चल रही करीब 78 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इनमें से 8 ट्रेनों को वाया चंडीगढ़ डाइवर्ट किया गया था। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा था कि जब तक किसान ट्रैक से नहीं हटते तब तक यात्रियों को ट्रेनों से जुड़ी परेशानियां होती रहेंगी क्योंकि इससे ट्रेनें प्रभावित होंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वंदे भारत में मिल रही सुविधा में भारतीय रेलवे ने किया बदलाव, फायदे में ही रहेंगे यात्री

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Prerna Joshi

First published on: Apr 25, 2024 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें