---विज्ञापन---

हवाई सफर करने वालों ने 17 नवंबर को बनाया रिकॉर्ड, एक दिन के आंकड़े चौंकाने वाले

Indian Aviation: भारतीय विमानन कंपनी ने 17 नवंबर को एक नया इतिहास रच दिया है। इस एक दिन में सभी एयरलाइनों ने मिलकर करीब 5 लाख से ज्यादा घरेलू यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 18, 2024 14:38
Share :
Indian aviation

Indian Aviation: देशभर में रोज हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका पता इसी बात से लगया जा सकता है कि भारतीय विमानन कंपनी में 17 नवंबर को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने यात्रा की। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी एयरलाइनों में 3173 घरेलू उड़ानों में 5,05,412 घरेलू यात्रियों को ले जाया। पिछले हफ्ते के मुकाबले यह हवाई सफर में लगातार उछाल को दिखाता है। इसके पहले 8 नवंबर को सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 4.9 लाख दर्ज की गई थी।

17 नवंबर को घरेलू उड़ानें

दिवाली के बाद हवाई सफर में काफी उछाल देखने को मिला है। जिसमें दिन ब दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 17 नवंबर के आंकड़ों को देखें तो घरेलू यात्रियों की संख्या 5 लाख से ज्यादा थी, 5,05,412 यात्रियों के लिए 3173 फ्लाइट चलाई गईं। इसी कड़ी में 8 नवंबर के आंकड़ों को देखें तो इस दिन 4.9 लाख यात्री, 9 नवंबर को 4.96 लाख यात्री, 14 नवंबर को 4.97 लाख, 15 नवंबर को 4.99 लाख यात्री और 16 नवंबर को 4.98 लाख यात्री रहे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IRCTC वेबसाइट से नहीं बुक हो रही टिकट तो इन ऐप्स की लें मदद, आसान हो जाएगा काम

दिवाली पर क्यों कम रहे यात्री?

आमतौर पर त्योहारों के सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ती है, लेकिन इस बार दिवाली के मौके यात्रियों की संख्या कम रही। इसके पहले इंडिगो ने Q2-FY25 के नतीजों की ऐलान करते हुए लगातार सात तिमाहियों के मुनाफे के बाद लॉस की रिपोर्ट दी। दिवाली के बाद हवाई सफर में बढ़ोतरी के पीछे शादियों का सीजन और स्कूल की छुट्टियों को माना जा रहा है।

---विज्ञापन---


इस महीने में उड़ानों की संख्या औसतन 3161 हर दिन रही। यह पिछले महीने के मुकाबले लगभग 8 उड़ानें ज्यादा हैं। लेकिन ये संख्या दिवाली के दिनों में उड़ानों की संख्या से कम है। पिछले दिनों में इंडिगो के यात्रियों को सफर के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसमें एयरलाइन के शेड्यूल पर कई सवाल उठे थे। इस तरह की खबरों के बीच यात्रियों की संख्या का बढ़ना एयरलाइन के लिए यह एक अच्छा संकेत है।

ये भी पढ़ें: फिर दिखा अंबानी का जलवा! बिजनेस फॉर्च्यून लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय हैं मुकेश अंबानी

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Nov 18, 2024 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें