Link Aadhaar To Voter ID Card: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में तैयारियां तेज हो गई हैं। जल्द वोटिंग शुरू हो जाएगी। अगर आप भी एक मतदाता हैं तो अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक जरूर करवा लें। चुनाव आयोग द्वारा यह काम करने का सुझाव दिया गया है। चुनाव में धांधली से बचने के लिए यह करवा लेना चाहिए। जानें पूरा तरीका।
दरअसल, यह कोई अनिवार्य प्रक्रिया नहीं है। यह चुनाव आयोग द्वारा मात्र एक सुझाव है। आधार कार्ड और वोटर आईडी को आपस में लिंक करने का तरीका बेहद आसान है।
From rugged mountains ⛰️ to dense forests 🌳, #ECI officials go the extra mile, to ensure every last voter is reached. #Election2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/ZsyrkA7HqH
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 10, 2024
---विज्ञापन---
आधार कार्ड और वोटर आईडी को कैसे लिंक करें?
- इसके लिए सबसे पहले एनवीएसपी के ऑफिशियल पोर्टल https://www.nvsp.in/ या वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर लॉगइन और साइन अप करें।
- अगर आपने रजिस्ट्रेशन किया है, तो मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें। इसके बाद अकाउंट लॉगइन के लिए ओटीपी डालें।
- वहीं, अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ, तो ‘साइन-अप’ पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर जारी रखें पर क्लिक करें। बाद में, अपना नाम और पासवर्ड भरें और ओटीपी लिखें। फिर मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। इस तरह साइन अप प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
- नीचे स्क्रॉल करने पर आधार कलेक्शन ऑप्शन पर जाएं और फॉर्म 6बी भर लें। इसके बाद आपको आधार और चुनाव फोटो पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी।
- बाद में ईपीआईसी नंबर भरें, जो वोटर आईडी पर रजिस्टर्ड है। इसके बाद ‘वेरिफाई एंड फिल फॉर्म’ पर टैप करें।
- इसके बाद अपनी पसंद की भाषा चुनकर फॉर्म भर लें।
- फिर ‘नेक्स्ट’ ऑप्शन पर क्लिक करके ‘फॉर्म 6बी’ भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट भरें।