---विज्ञापन---

सरकार की योजना बना देगी अंबानी-अडानी, खड़ा करें करोड़ों का कारोबार

PM Vishwakarma Scheme: सरकार की इस स्कीम से अपना बिजनेस शुरू किया जा सकता है। क्या है ये योजना, कैसे करें अप्लाई? जानें इसके बारे में।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 30, 2023 15:18
Share :
Vishwakarma Yojana, Loan In Vishwakarma Yojna, PM Vishwakarma Scheme Loan, PM Vishwakarma Yojana Stipend, Vishwakarma yojana Kya hai?,
Photo Credit: Google

PM Vishwakarma Scheme: अगर आप भी अंबानी और अडानी के जैसे सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो पीएम विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojna) आपके बेहद ही काम आ सकती है। इस योजना की शरुआत कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने लॉन्च की थी। पीएम विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojna) की योजना में आप बिना किसी गारंटी के 3 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। लेकिन एक शर्त है कि बताए गए 18 ट्रेड्स में आपका बिजनेस प्लान शामिल होना चाहिए।  चलिए बताते हैं कि वो कौन से 18 ट्रेड्स हैं और क्या प्रोसेस है।

---विज्ञापन---

लोन के साथ दी जाती है ट्रेनिंग 

पीएम विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojna) के तहत इसमें लोन के साथ-साथ ट्रेनिंग पीरियड भी रखा गया है। इतना ही नहीं ये ट्रेनिंग पीरियड के लिए भी 500 रुपए का स्टाइपेंड मिलता है। ये ट्रेनिंग किसी भी युवा के लिए करियर को बूस्ट अप करती है। इसकी जानकारी भी पीएम मोदी ने पिछले महीने लॉन्च करते समय बताई थी। इस ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट के साथ आईडी कार्ड, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग के लिए टूलकिट भी दिया जाता है।

2 इन्सटॉल में मिलता है लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojna) में सरकार की तरफ से 2 इन्सटॉल में लोन की राशि दी जाती है। बिजनेस शुरू करने के लिए पहले स्टेज में 1 लाख का लोन दिया जाता है। इसके बाद उसे आगे बढ़ाने के लिए दूसरी सटेज में 2 लाख रुपए का लोन मिलता है। ये लोन सरकार नॉमिनल 5 फीसदी की ब्याज पर देती है।

ये जरूरी दस्तावेज हैं लोन के लिए 

लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, डोमिसाइल प्रूफ, पासवोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक के साथ मोबाइल नंबर जरूरी है। अगर इनमें से कोई 1 भी दस्तावेज नहीं होगा, तो लोन लेने में समस्या हो सकती है।

कैसे करें पाएं पीएम विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojna) से लोन 

1. पीएम विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojna) लोन के लिए पहले pmvishwakarma.gov.in पर विजिट करें।

2. इसके बाद PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के ऑप्शन पर जाएं।

3. अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।

4. मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कराएं।

5. इसके बाद अपनी सभी डिटेल्स दें।

6. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।

7. एक बार सभी चेक करके, सब्मिट पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आपका आवेदन दर्ज हो जाएगा। कुछ ही दिनों में कंफर्म का मैसेज आपके पास आ जाएगा।

HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 30, 2023 03:15 PM
संबंधित खबरें