---विज्ञापन---

Gold Silver Price: साल 2024 में 72,000 रुपये तक जा सकती है 10 ग्राम सोने की कीमत, जानें क्या है वजह

Gold price outlook 2024: साल 2023 में सोने से 15% का एक अच्छा रिटर्न मिला है और 2024 में भी अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। नए साल में सोने के लिए अच्छा माहौल बनने की उम्मीद है।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Dec 30, 2023 17:26
Share :
go

Gold and silver prices in new year 2024: साल 2023 बीतने में अब सिर्फ एक दिन बचा हुआ है। साल खत्म होते समय सोना चांदी खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी रही। सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। शुक्रवार 29 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 350 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 63,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई और इसके दाम 1,000 रुपये लुढ़क गए। चांदी की कीमत 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। लेकिन साल 2024 में ऐसा नहीं रहेगा। नए साल में सोना महंगा होने के आसार हैं। संभावना जताई गई है कि आने वाले नए साल में सोना 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-रामनगरी अयोध्या से पीएम मोदी ने कहीं ये 10 बड़ी बातें, 22 जनवरी के लिए की खास अपील

ज्यादा सोना खरीदेंगे लोग

---विज्ञापन---

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2022 में सोने में लोगों की रुचि बनी रहेगी। केंद्रीय बैंक लगातार सोना खरीद रहे हैं और इसका भंडार जमा कर रहे हैं। कीमतों में गिरावट की वजह से लोग ज्यादा सोना खरीदेंगे जिसकी वजह से आने वाले साल में सोने के दाम नई ऊंचाई पर पहुंच जाएंगे।

सोने के लिए अच्छा माहौल

साल 2023 में सोने से 15% का एक अच्छा रिटर्न मिला है और 2024 में भी अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर बढ़ाने को खत्म करने के संकेत दिए हैं। उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक 2024 में ब्याज दरों में कटौती करेगा। इससे अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट होगी और सोने के लिए एक अच्छा माहौल बनेगा। सोने के लिए प्रमुख सपोर्ट लेवल 59 हजार रुपये और 58 हजार 700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आंकी गई है। कीमतें कम होने से ग्राहकों का सोने की तरफ आकर्षण बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें-6 और Vande Bharat ट्रेनें मिलीं देश को, वैष्णो देवी भक्तों के लिए भी खुशखबरी, जानें रूट और टाइमिंग

HISTORY

Written By

Shubham Singh

First published on: Dec 30, 2023 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें