---विज्ञापन---

GST Council Meeting: Milets पर सरकार ने कम किया टैक्स, गेमिंग सेक्टर को नहीं मिली राहत

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की मीटिंग खत्म हो गई है, जिसमें कई अहम बातें सामने आई हैं। सरकार ने Milets यानी बाजरे पर टैक्स को अब कम कर दिया है। अभी तक बाजरे पर 18 फीसदी की दर से टैक्स लग रहा था। लेकिन अब सरकार के फैसले के बाद इसे कम करके 5 […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 7, 2023 17:00
Share :
GST, GST Council, online gaming, gst on online gaming, GST on Online Games,
Photo Credit: Google

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की मीटिंग खत्म हो गई है, जिसमें कई अहम बातें सामने आई हैं। सरकार ने Milets यानी बाजरे पर टैक्स को अब कम कर दिया है। अभी तक बाजरे पर 18 फीसदी की दर से टैक्स लग रहा था। लेकिन अब सरकार के फैसले के बाद इसे कम करके 5 फीसदी कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले भी कई बार कह चुकीं थीं कि इस बार की काउंसिल मीटिंग में कुछ बड़े कदम उठाए जा सकते हैं। बाजरे के साथ-साथ सरकार ने कई और सेक्टर में भी बड़ी राहत दी है।

बाजरे से बनने वाले प्रोडक्ट होते थे महंगे

पहले बात बाजरे की करें तो अभी के समय में 18 फीसदी टैक्स होने से इससे बनने वाले प्रोडक्ट काफी महंगे हो जाते थे, जिससे आम नागरिक की पहुंच कम हो जाती थी। पर अब सेहत के लिए फायदेमंद माने जाने वाले बाजरे पर सरकार ने अपना रुख नरम कर लिया है।

गेमिंग सेक्टर की टैक्स दर नहीं हुई कम

ऐसा कहा जा रहा था कि Milets के साथ-साथ सरकार गेमिंग सेक्टर पर भी टैक्स की दर को कम कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार को इस मीटिंग में कई सदस्यों ने ये सुझाया है। अभी के समय में गेमिंग सेक्टर पर 28 फीसदी का टैक्स लगता है। जिसे सरकार 18 फीसदी कर सकती है। जब टैक्स बढ़ाया गया तो देश में गेमिंग सेक्टर की कंपनियों ने काफी हल्ला मचाया था। हालांकि इस मीटिंग में अब इस सेक्टर को कोई रहत नहीं मिली है।

सरकार के इस कदम से Milets सेक्टर्स को मिलेगी जान

सरकार के इस कदम से बाजरा व्यापार को एक नई जान मिलेगी। खबरों की मानें तो सरकार इस सेक्टर को काफी आगे ले जाना चाहती है। आने वाले समय कई बड़े फैसले इस सेक्टर के लिए जा सकते हैं।

First published on: Oct 07, 2023 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें