Tomato Price: केंद्र सरकार ने टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी से पीड़ित उपभोक्ताओं की सहायता के लिए दिल्ली-एनसीआर, पटना, लखनऊ और कानपुर में छूट पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। टमाटर 90 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा जा रहा है।
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) केंद्र सरकार की ओर से बिक्री का संचालन कर रहे हैं। इस सौदे से उपभोक्ताओं को कुछ शांति मिलने और टमाटर की कीमतों को स्थिर करने में मदद मिलने की संभावना है।
सरकारी अधिकारियों के बयान
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से रियायती टमाटरों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कल हम लखनऊ और कानपुर में रियायती टमाटरों की बिक्री शुरू कर रहे हैं। हम वहां भी यही रणनीति दोहराने का प्रस्ताव रखते हैं। लखनऊ में 15 और कानपुर में 15 मोबाइल वैन हैं।’
एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने पीटीआई को बताया, ‘शाम तक 17 हजार किलो टमाटर में से करीब 80 फीसदी बिक गए। हम कल से दिल्ली-एनसीआर में पहुंच और मात्रा बढ़ाएंगे।’
20,000 किलोग्राम से अधिक टमाटर बिक्री पर
उन्होंने कहा, ‘हम ‘ए’ ग्रेड निर्यात गुणवत्ता वाले टमाटर बेच रहे हैं। कल तक मात्रा बढ़ाकर 20,000 किलोग्राम से अधिक कर दी जाएगी।’ उन्होंने कहा, रविवार से, एनसीसीएफ राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 100 केंद्र भंडार आउटलेट के माध्यम से टमाटर बेचना शुरू कर देगा और कहा, ‘जब तक कीमतें स्थिर नहीं हो जातीं, टमाटर की छूट बिक्री जारी रहेगी।’
रियायती दर पर टमाटर कहां से मिलेंगे
रियायती टमाटरों के साथ बीस मोबाइल वैन दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर भेजी गईं, जिनमें करोल बाग, पटेल नगर, पूसा रोड, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नेहरू प्लेस, गोविंद लाल शिका मार्ग, आदर्श नगर, वजीरपुर में जेजे स्लम और धोधापुर शिवमंदिर शामिल हैं।
समाचार एजेंसी ने कहा कि नोएडा में, तीन मोबाइल वाहनों को नोएडा सेक्टर-78 और ग्रेटर नोएडा के पास परी चौक पर भेजा गया। लखनऊ में भूतनाथ मार्केट, डंडैया मार्केट, नवीन मंडी स्थल के सामने, सीतापुर रोड, जवाहर भवन, तेरहीपुलिया, गोले मार्केट, चौक, विभूति कंद गोमती नगर, कैसर बाग, राजाजीपुरम और मुंसी पुलिया पर टमाटर मिलेंगे।