नई दिल्ली: आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की नियत तारीख 7 दिन बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी है। एक आधिकारिक बयान में पिछले हफ्ते शुक्रवार रात कहा गया, ‘निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए ऑडिट की विभिन्न रिपोर्ट दाखिल करने में करदाताओं और अन्य हितधारकों के सामने आने वाली कठिनाइयों पर विचार करते हुए, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ऑडिट की विभिन्न रिपोर्टें दाखिल करने की नियत तारीख को बढ़ाने का निर्णय लिया है। आकलन वर्ष 2022-23, जो 30 सितंबर, 2022 से 7 अक्टूबर, 2022 तक था।’
आयकर अधिनियम के तहत, जिन करदाताओं को अपने खातों का चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा ऑडिट कराने की आवश्यकता होती है, उन्हें 30 सितंबर तक आयकर विभाग के साथ टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करनी होती है।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें










