---विज्ञापन---

Google की इस सुविधा से सबसे सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, बस अपनाएं ये 3 टिप्स

Google Cheapest Flight: क्या आप छुट्टियां मनाने के लिए शहर या देश से बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं? तो ऐसे में किस वाहन को अपने ऑप्शन्स में रखने की सोच रहे हैं? अगर आप हवाई जहाज से कहीं बाहर जाने का सोच रहे हैं तो महंगी टिकटें नहीं बल्कि आप सस्ते में इसकी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 26, 2023 14:03
Share :
google flights, google flights india, google flights tips, google flights deals, google flights discounts, International flight ticket booking tips and tricks, Domestic flight ticket booking tips and tricks, tricks to book cheap flight tickets in india, how to book cheap flight tickets in india,

Google Cheapest Flight: क्या आप छुट्टियां मनाने के लिए शहर या देश से बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं? तो ऐसे में किस वाहन को अपने ऑप्शन्स में रखने की सोच रहे हैं? अगर आप हवाई जहाज से कहीं बाहर जाने का सोच रहे हैं तो महंगी टिकटें नहीं बल्कि आप सस्ते में इसकी टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। जी हां, अगर आप फ्लाइट टिकट बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे सस्ते में बुक कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको गूगल की सुविधा को अपनाना होगा। गूगल की ओर से सस्ते में टिकट बुक करने की सुविधा दी जा रही है, आइए जानते हैं कि कैसे आप कम से कम कीमत में फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं?

गूगल की सस्ते में फ्लाइट टिकट बुकिंग सर्विस

हाल ही में गूगल ने फ्लाइट्स बुकिंग की सुविधा को पेश किया है, जिसके जरिए आप कम कीमत टिकट बुक कर सकते हैं। Google Flights से बेस्ट कीमत के साथ टिकट बुक करने और अच्छी फ्लाइट की तलाश करने की सुविधा मिलेगी। अगर आप भी सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए तीन तरीकों को अपना सकते हैं।

3 ways to find a Cheapest Ticket with Google Flights

1. Google Flights Price Tracking: गूगल फ्लाइट्स पर कम कीमत में हवाई टिकट की बुकिंग के लिए फ्लाइट्स प्राइज ट्रैकिंग फीचर दिया गया है, जिसे आपको ऑन कर लेना चाहिए। प्राइज ट्रैकिंग सपोर्ट से आप किसी भी तारीख के लिए फ्लाइट टिकट की कीमत को ट्रैक कर सकते हैं। इसे ऑन करके आप तारीख के अनुसार कीमतें देख सकते हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि फ्लाइट प्राइज ट्रैक करने के लिए आपका गूगल अकाउंट में लॉगिन होना जरूरी है।

2. Google Flights Price Graph- गूगल फ्लाइट्स की मदद से सस्ते में टिकट बुकिंग करने के लिए आप प्राइज ग्राफ की मदद ले सकते हैं। अगर आपकी यात्रा की डेट तय नहीं है और आप कभी भी जानें का प्लान बना सकते हैं, तो ऐसे में प्राइज ग्राफ पर आप महीने या सप्ताह के मुताबिक किराए का अंदाजा लगा सकते हैं। इस ट्रिक्स से भी आपको सस्ते में फ्लाइट टिकट मिल सकती है।

3. Google Flights Filters- सस्ते में टिकट बुकिंग के लिए गूगल फ्लाइट्स पर फिल्टर का ऑप्शन इस्तेमाल करना न भूलें। इसके जरिए आपके लिए एक बेस्ट डील या कहें कि कम कीमत में एक अच्छा सौदा ढूंढ पाना आसान हो सकेगा। इसमें आप एयरलाइंस, स्टॉप, दिन, दिन का समय आदि जानकारी को सेट करके आसानी से टिकट सर्च कर सकेंगे।

First published on: Sep 26, 2023 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें