Gold silver Rate Today 23 October 2025: छठ पर्व से पहले सोने-चांदी के दामों में तगड़ी गिरावट आई है. कभी करीब एक लाख 33 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुके 24 कैरेट सोने के दाम अब MCX पर एक लाख 22 हजार 300 रुपये पर पहुंच चुके हैं. आज फिर 1800 रुपये की बढ़त के कारण सोने के दाम साढ़े 23 हजार तक पहुंचे हैं. यानि करीब 8 हजार रुपये सस्ता. वहीं, 24 कैरेट सोने के IBJA पर दाम एक लाख 24 हजार के करीब प्रति 10 ग्राम हैं. गुड रिटर्न पर भी एक लाख 26 हजार रुपये रेट हैं. इसी तरह चांदी के दाम भी एक बार एक लाख 85 हजार रुपये प्रति किलो के करीब पहुंख गए थे, जो कि आज एक लाख 60 हजार रुपए प्रति किलो से कम है. व्यापारियों का मानना है कि टैरिफ और ट्रेड बड़ी वजह है, जिसके कारण लगातार दाम कम ज्यादा हो रहे हैं.
और सस्ता हो सकता है सोना चांदी
लगातार तीसरे दिन एशियाई बाजार में भी सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है. हफ्ते के शुरू में 4,381 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंचा सोने के दाम तीसरे दिन ही करीब 4,090 डॉलर प्रति औंस पर गिरे हैं. वहीं चांदी भी करीब 10 फीसदी सस्ती हुई. रिकॉर्ड हाई लेवल 132294 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम से MCX पर सोना 122300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुके है. वहीं, विशेषज्ञ माने हैं किआने वाले दिनों में सोना-चांदी के दाम में और गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि सोने चांदी के व्यापार से जुड़े लोगों का मानना है कि साल 2026 तक सोना 2 लाख के करीब पहुंचने का अनुमान है. वहीं चांदी ढाई लाख के आंकड़े को टच कर सकता है.
देश में 24 कैरेट सोने के दाम कितने घटे?
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के रेट बीते दिन के मुकाबले प्रति 10 ग्राम 810 रुपये घटे हैं. बीते दिन एक ग्राम का दाम 12589 रुपये था, जो आज घटकर 12508 रुपये रह गया. इसी तरह 8 ग्राम सोना 100712 रुपये से घटकर 100064 रुपये पर रह गया. 10 ग्राम सोने की कीमत 125890 रुपये से घटकर 125080 रुपये पर पहुंच गई. ऐसे ही 100 ग्राम सोना 1258900 रुपये से दाम घटकर 1250800 रुपये पर रह गए.
देश में 22 कैरेट सोने के दाम कितने बढ़े?
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोने के रेट बीते दिन के मुकाबले प्रति 10 ग्राम 750 रुपये घटे हैं. बीते दिन एक ग्राम का दाम 11,540 रुपये था, जो आज घटकर 11465 रुपये हो गया. इसी तरह 8 ग्राम सोना 92320 रुपये से घटकर 91720 रुपये पर पहुंच गया. 10 ग्राम सोने की कीमत 115400 रुपये से घटकर 114650 रुपये पर रह गई. ऐसे ही 100 ग्राम सोना 1154000 रुपये से दाम घटकर 1146500 रुपये पर रह गए.