---विज्ञापन---

Gold Silver Price Today: बजट पेश होने से पहले महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: बजट पेश होने से पहले सोने-चांदी की कीमत बढ़ गई है। आपके शहर में सोने और चांदी की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 1, 2025 10:58
Share :
Gold and silver became expensive before the budget know today latest rates
सोने और चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today: आज यानी 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2025 पेश किया जाएगा। इस दौरान कई चीजें सस्ती और महंगी हो सकती हैं। पिछले साल सोने-चांदी पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को घटाया गया था, जिसके बाद सोने की कीमतों में गिरावट आई थी। हालांकि, इसके बाद से सोने-चांदी की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि सोने की कीमत 90,000 से 1 लाख रुपये तक पहुंच सकती हैं। बजट पेश होने से कुछ घंटे पहले सोने और चांदी की कीमत में उछाल देखा गया है। आइए आज के सोने-चांदी रेट जानते हैं?

1 फरवरी को सोने-चांदी की कीमत (Gold Silver Rate)

1 फरवरी 2025 को 22 कैरेट सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 77,300 रुपये की जगह 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 160 रुपये बढ़कर 84,330 रुपये की जगह 84,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। चांदी की कीमत 99,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।

---विज्ञापन---

महानगरों में सोने की कीमत?

महानगर 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली 77600 84640
मुंबई 77450 84490
कोलकाता 77450 84490
चेन्नई 77450 84490

अन्य शहरों में सोने की कीमत

राज्य 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत
बैंगलोर 77450 84490
हैदराबाद 77450 84490
गाजियाबाद 77600 84640
पुणे 77450 84490
वडोदरा 77500 84540
अहमदाबाद 77500 84540
पटना 77500 84540
गुरुग्राम 77600 84640
नोएडा 77600 84640

महानगरों में चांदी की कीमत?

महानगर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत
दिल्ली 99,500
मुंबई 99,500
कोलकाता 99,500
चेन्नई 1,07,000

अन्य शहरों में चांदी की कीमत

राज्य चांदी की कीमत
बैंगलोर 99,500
हैदराबाद 1,07,000
गाजियाबाद 99,500
पुणे 99,500
अहमदाबाद 99,500
पटना 99,500
गुरुग्राम 99,500
नोएडा 99,500
वडोदरा 99,500

ये भी पढ़ें- Budget 2025 Live Streaming: आज कैसे और कहां दिखेगा बजट 2025 का लाइव?

नोट- ऊपर बताए गए सोने और चांदी के रेट में किसी तरह का कोई टैक्स शामिल नहीं है। गोल्ड-सिलवर के रेट जीएसटी, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स के साथ बदल सकती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 01, 2025 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें