TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Gold Price Today : लगातार तेजी के बाद सस्ता हुआ सोना और चांदी, खरीददारी से पहले यहां जानें लेटेस्ट रेट्स

Gold Price Update 21 July : अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी और जरूरी खबर है। लगातार कई दिनों तेजी के बाद एकबार फिर सोने और चांदी की कीमत में गिरावट में दर्ज की गई है। इसके बाद सोना गिरकर 59491 रुपये प्रति […]

Gold Price Update 21 July : अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी और जरूरी खबर है। लगातार कई दिनों तेजी के बाद एकबार फिर सोने और चांदी की कीमत में गिरावट में दर्ज की गई है। इसके बाद सोना गिरकर 59491 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी सस्ता होकर 73420 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बिक रही है।

अब सोमवार को जारी होगा नया रेट

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

शुक्रवार को ये था रेट

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 59491 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 49 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59741 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को सोने के साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 2006 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 73420 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 906 रुपये की तेजी के साथ 75426 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 

इसके बाद शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 59491  रुपये, 23 कैरेट 59253 रुपये, 22 कैरेट वाला 54494  रुपये, 18 कैरेट वाला 44618 रुपये और 14 कैरेट वाला 34802 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
              

ऑलटाइम हाई से सोना 2100 रुपये तो चांदी 3000 रुपये से भी ज्यादा सस्ती

इसके बाद भी सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2155 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 3044 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 76464 रुपये प्रति किलो है। चांदी ने भी अपना ऑलटाइल हाई 4 मई 2023 को बनाया था।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.