Gold Price Update: देश में पिछले कई महीनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार हलचल देखी जा रही है। हालांकि बीच-बीच में सोने और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हो जाते हैं। लेकिन यह क्षणिक होता है। इसी कड़ी में इस कारोबारी हफ्ते में सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज।
इस हफ्ते में सोना 750 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से महंगा हुआ तो चांदी 5200 रुपये प्रति किलो की दर से उछली। इसके बाद सोना एकबार फिर 58900 प्रति 10 ग्राम के पार तो चांदी 75000 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।
अब सोमवार को जारी होगा नया रेट
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।शुक्रवार को ये था रेट
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 9 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59338 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 543 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59329 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 1487 रुपये महंगा होकर 74979 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 2815 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 70777 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इसके बाद शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 59338 रुपये, 23 कैरेट 59100 रुपये, 22 कैरेट वाला 54354 रुपये, 18 कैरेट वाला 44504 रुपये और 14 कैरेट वाला 34713 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
ऑलटाइम हाई से सोना 2300 रुपये तो चांदी 5000 रुपये से भी ज्यादा सस्ती
इसके बाद भी सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2308 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 5001 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।