---विज्ञापन---

Gold Silver Price: बदल गए सोने-चांदी के दाम, फटाफट देखें 10 ग्राम गोल्ड का Price

Gold Rate Today In India : देश में आज फिर एक बार सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है। अगर आप काफी वक्त से गोल्ड सिल्वर ज्वेलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आज के लेटेस्ट प्राइस जरूर जान लें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 27, 2024 18:01
Share :
Gold Rate Today In India

Gold Rate Today In India: आज यानी 27 फरवरी, 2024 को कई भारतीय शहरों में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस लगभग 62,000 रुपये के आस-पास बना हुआ है। वहीं चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत लगभग 62,840 रुपये पर बनी हुई है, जबकि 22 कैरेट सोने का प्राइस 57,600 रुपये के पार पहुंच गया है। आइये जानते हैं आज के लेटेस्ट प्राइस…

चार बड़े शहरों में गोल्ड प्राइस

मुंबई में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव

---विज्ञापन---
  • मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,600 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 62,840 रुपये है।

दिल्ली में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव

  • दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का प्राइस 57,750 रुपये और 24 कैरेट सोने का प्राइस 62,940 रुपये पर बना हुआ है।

चेन्नई में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव

---विज्ञापन---
  • चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 58,150 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 63,440 रुपये है।

कोलकाता में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव

  • कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,600 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 62,840 रुपये है।

अन्य शहरों में गोल्ड प्राइस

  • शहर – 22K का रेट – 24K का रेट
  • अहमदाबाद  – 57,650  – 62,890
  • कोलकाता  –  57,600  –  62,840
  • गुरूग्राम   – 57,750  –  62,940
  • लखनऊ  –  57,750   – 62,940
  • बेंगलुरु   – 57,600   – 62,840
  • जयपुर   – 57,750  –  62,940
  • पटना  –  57,650  –  62,890
  • भुवनेश्वर  –  57,600   – 62,840
  • हैदराबाद   – 57,600  –  62,840

यह भी पढ़ें: FD सही या Gold Purchase Scheme? किसमें इन्वेस्ट करने से है फायदा?

70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम होगा गोल्ड प्राइस?

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल यानी जीजेसी के मुताबिक कई वैश्विक आर्थिक कारणों से आगामी वर्ष में सोने की कीमतें 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचने की उम्मीद है।

घर बैठे जानें प्राइस  

क्या आप जानते हैं घर बैठे भी आप मिनटों में गोल्ड सिल्वर प्राइस पता कर सकते हैं बस इसके लिए आपको एक नंबर डायल करना होगा। फोन के डायल पैड में ये 89556-64433 मोबाइल नंबर डायल करें। आपको इस नंबर पर सिर्फ एक मिस कॉल देनी है। इतना करते ही कुछ देर बाद गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट रेट SMS पर आपको मिल जाएगा। IBJA यानी इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा शेयर किए गोल्ड-सिल्वर के प्राइस देशभर में वैलिड होते हैं।

यह भी पढ़ें: Fixed Deposit पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले 6 Bank

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 27, 2024 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें