---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold-Silver Rate: डॉलर की कमजोरी ने आज भी बढ़ाया सोने-चांदी का दाम, चेक करें भाव

Gold Silver Price Today: आज सोने और चांदी दोनों के भाव में तेजी देखने को म‍िल रही है. एमसीएक्‍स पर सोने के दाम में 1000 रुपये से ज्‍यादा और चांदी के भाव में 8000 से ज्‍यादा का इजाफा देखा जा रहा है. जान‍िये आज सोने और चांदी की कीमत क्‍या है?

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 2, 2026 13:01
सोने के दाम में 1000 रुपये का इजाफा

Gold-Silver Rate: सोने और चांदी के भाव में एक बार फ‍िर तेजी देखने को म‍िल रही है. डॉलर की कमजोरी और फेड रेट कट की उम्‍मीदों के बीच MCX पर दोपहर 12:45 बजे फरवरी फ्यूचर वाला 10 ग्राम सोने का भाव 927 रुपये बढ़कर 136731 रुपये हो गया. वहीं मार्च फ्यूचर वाली चांदी के भाव में भी तेजी देखी गई. प्रत‍ि क‍िलोग्राम चांदी की कीमत 8,245 रुपये बढ़ गई. इस फ्रेश इजाफे के बाद चांदी का भाव प्रत‍ि क‍िलोग्राम 244,118 रुपये हो गया है.

डॉलर की कमजोरी और US फेडरल रिजर्व के आगे रेट कट की बढ़ती उम्मीदों से सेफ-हेवन डिमांड को सपोर्ट मिल रहा है. डॉलर इंडेक्स अपने दो हफ्ते के निचले स्तर के पास ट्रेड कर रहा था, जिससे विदेशी खरीदारों के लिए सोना सस्ता हो गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Aadhaar-PAN Linking की डेडलाइन खत्‍म, क्‍या अब भी कर सकते हैं ल‍िंक?

आने वाले US मैक्रो डेटा पर न‍ि वेशकों का फोकस बना हुआ है जो US फेड की पॉलिसी के रास्ते के बारे में उम्मीदों पर असर डालेगा. बता दें क‍ि US फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) इस महीने 27-28 जनवरी को ब्याज दरों पर फैसला करने के लिए मिलेगी.

---विज्ञापन---

एक साल में क‍ितना बढा सोना चांदी का भाव ?

साल 2025 में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को म‍िली. MCX के डेटा के अनुसार, साल 2025 में घरेलू स्पॉट सोना 56727 रुपये यानी 75% प्रति 10 ग्राम बढ़ा, जो 31 दिसंबर 2024 को 75913 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 31 दिसंबर 2025 को 132640 प्रति 10 ग्राम हो गया. दूसरी ओर, चांदी में और भी ज्‍यादा तेजी से 143601 रुपये यानी 167% प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई, जो 31 दिसंबर 2024 को 85851 से बढ़कर 31 दिसंबर 2025 को 229452 प्रति किलोग्राम हो गई.

बढ़ती जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं के बीच, सेंट्रल बैंक की खरीदारी, US फेड की ब्याज दरों में कटौती और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में मजबूत निवेश सोने की कीमतों के मुख्य कारण थे. चांदी की कीमत में बढ़ोतरी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों, सोलर, सेमीकंडक्टर और डेटा सेंटर जैसे सेक्टर से मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड और सप्लाई में कमी के कारण हुई.

First published on: Jan 02, 2026 12:44 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.