---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Rate: बजट के बाद चढ़ेगा या ग‍िरेगा सोने चांदी का भाव? जानें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

Budget 2026: बजट 2026 में फाइनेंस म‍िन‍िस्‍टर न‍िर्मला सीतारमण सोने और चांदी के आयात शुल्‍क में कटौती की घोषणा कर सकती हैं. इसके बाद सोने और चांदी के रेट में कमी आ सकती है. जानें एक्‍सपर्ट क्‍या कहते हैं इसके बारे में

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 31, 2026 13:08
सोने चांदी के दाम पर बजट का क्‍या असर होगा?

Budget 2026 Gold Silver Price Expectation: सोने और चांदी की तेजी पर कल 30 जनवरी को ब्रेक लगा है. MCX पर सोने का भाव आज 149,075 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर है. वहीं चांदी का भाव 291,922 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम है, जो 29 जनवरी को 4 लाख रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया था. क्‍या बजट में इस बार कुछ ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं, ज‍िससे सोने और चांदी के दाम में कमी आ जाए? Budget 2026 से पहले और बाद में सोने-चांदी की कीमतों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स और आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 ने बहुत ही रोचक संकेत दिए हैं. जानें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट:

Budget Expectation 2026: सरकार दे सकती है इंश्‍योरेंस सेक्‍टर को तोहफा, क्‍या सस्‍ता होगा बीमा?

---विज्ञापन---

बजट के बाद गिरावट की संभावना

ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि बजट के ठीक बाद कीमतों में हल्की से मध्यम गिरावट आ सकती है. इसके पीछे दो मुख्य तर्क हैं:

Budget 2026: पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म हो जाएगी इस बार? जानें क्‍या कहते हैं टैक्स एक्सपर्ट

---विज्ञापन---

इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty) में कटौती की उम्मीद: ज्वेलरी इंडस्ट्री की मांग है कि सरकार सोने-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाए. अगर कल बजट में वित्त मंत्री ड्यूटी कम करने का ऐलान करती हैं, तो घरेलू बाजार में कीमतें तुरंत गिरेंगी.

प्रॉफिट बुकिंग (Profit Booking): पिछले कुछ हफ्तों में कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट के आसपास बड़े निवेशक मुनाफा वसूलने के लिए बिकवाली करेंगे, जिससे दाम नीचे आएंगे.

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी कर सकते हैं हड़ताल! बैंक से लेकर रेलवे तक कहां-कहां पड़ेगा असर?

लंबी अवधि में ‘तेजी’ का रुख
हालांकि बजट के बाद छोटी अवधि के लिए दाम गिर सकते हैं, लेकिन आर्थिक सर्वेक्षण 2026 और ग्लोबल एक्सपर्ट्स कहते हैं कि 2026 में कीमतें ऊंची बनी रहेंगी:

सुरक्षित निवेश (Safe Haven): वैश्विक तनाव और ट्रेड वॉर (ट्रंप टैरिफ) के चलते निवेशक सोने-चांदी को सुरक्षित मान रहे हैं.

चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड: ईवी (EV) और सोलर सेक्टर में चांदी की भारी मांग के कारण एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि चांदी 4-5 लाख रुपये प्रति किलो तक भी जा सकती है.

Budget 2026: पिछले 5 साल में रेलवे को कितना फंड मिला? इस साल क‍ितना म‍िल सकता है?

अगर आप खरीदार हैं:

कल (1 फरवरी) के बजट का इंतजार करना सबसे बेहतर है. ड्यूटी में कटौती की संभावना कीमतों को नीचे ला सकती है.

अगर आप निवेशक हैं:

एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि गिरावट आने पर खरीदारी (Buy on Dips) करें, क्योंकि लंबी अवधि (1-2 साल) में ये धातुएं और चमकेंगी.

First published on: Jan 31, 2026 01:08 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.