---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: सोना फिर हुआ महंगा, 1.15 लाख से ज्यादा हुआ रेट, देखें शहरों में क्या हैं भाव?

Gold Rate Today: नवरात्रि के छठे दिन भी सोना महंगा हो गया है और आज सोने का रेट एक लाख 15 हजार रुपये से ऊपर पहुंच गया है. आज सोने के दाम 600 रुपये तक बढ़े हैं और पिछले एक महीने सोने के दाम एक लाख से ज्यादा ही बने हुए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 27, 2025 11:04
Gold Rate Today
नवरात्रि में सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.

Gold Rate Today: सोने के रेट आज फिर महंगे हो गए हैं और आज रेटों में काफी उछाल आया. पिछले करीब एक महीने से लगातार सोने के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है और नवरात्रि के 6 दिन में से 5 दिन सोना महंगा ही रहा है. आज सोना 600 रुपये से 6000 रुपये तक महंगा हुआ है. अलग-अलग कैटेगरी में सोने के दाम अलग-अलग बढ़े हैं. ऐसे में आज सोने का रेट एक लाख 15 हजार रुपये से ज्यादा हो गया तो आइए जानते हैं कि आज शहरों में सोने का भाव क्या है?

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल के रेट 9 शहरों में 100 रुपये से ज्यादा, देखें डीजल कहां महंगा-सस्ता हुआ?

---विज्ञापन---

24 कैरेट का सोना इतना महंगा हुआ

बता दें कि आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 600 रुपये महंगा हुआ है. रेट बढ़ने के बाद आज सोना 115480 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन रेट 114880 रुपये था. 100 ग्राम सोना 6000 रुपये महंगा हुआ तो आज का रेट 1154800 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 1148800 रुपये था. 8 ग्राम सोना आज 480 रुपये महंगा हुआ तो आज सोने का रेट 92834 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 91904 रुपये था.

22 कैरेट का सोना इतना महंगा हुआ

आज 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 550 रुपये महंगा हुआ. रेट बढ़ने के बाद आज सोना 105850 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन रेट 105300 रुपये था. 100 ग्राम सोना 5500 रुपये महंगा हुआ तो आज का रेट 1058500 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 1053000 रुपये था. 8 ग्राम सोना आज 440 रुपये महंगा हुआ तो आज सोने का रेट 84680 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 84240 रुपये था.

---विज्ञापन---

PF निकालने के नए नियम दिवाली तक हो सकते हैं लागू, जानें क्या रहेगा EPFO 3.0 से पैसा निकालने का प्रोसेस?

18 कैरेट का सोना इतना महंगा हुआ

आज 18 कैरेट का 10 ग्राम सोना 450 रुपये महंगा हुआ. रेट बढ़ने के बाद आज सोना 866100 रुपये में मिलेगा, जबकि बीते दिन रेट 861600 रुपये था. 100 ग्राम सोना 4500 रुपये महंगा हुआ तो आज का रेट 866100 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 861600 रुपये था. 8 ग्राम सोना आज 360 रुपये महंगा हुआ तो आज सोने का रेट 69288 रुपये है, जबकि बीते दिन रेट 68928 रुपये था.

प्रमुख शहरों में ये है सोने का रेट

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने का रेट 11563 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10600 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8676 रुपये है. मुंबई में आज 24 कैरेट सोने का रेट 11548 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10585 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8661 रुपये है. जयपुर में आज 24 कैरेट सोने का रेट 11563 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10600 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8676 रुपये है.

लखनऊ में आज 24 कैरेट सोने का रेट 11563 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10600 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8676 रुपये है. पटना में आज 24 कैरेट सोने का रेट 11553 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10590 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8666 रुपये है. चंडीगढ़ में आज 24 कैरेट सोने का रेट 11563 रुपये, 22 कैरेट सोने का रेट 10600 रुपये और 18 कैरेट सोने का रेट 8676 रुपये है.

First published on: Sep 27, 2025 10:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.