---विज्ञापन---

बिजनेस

लगातार ग‍िर रहा सोने-चांदी का भाव, क्‍या 1 लाख रुपये से नीचे पहुंचेंगी कीमतें? जानें

Todays Gold Rate : सोने के भाव में लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. कल 5 नवंबर को भी सोने के दाम ग‍िरे. क्‍या सोने की कीमत एक बार फ‍िर 1 लाख रुपये के नीचे जा सकती है? जान‍िये क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Nov 6, 2025 10:46

Gold Price Outlook: कल 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती थी और इस मौके पर 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत बुधवार को घटकर 12,148 रुपये प्रति ग्राम रह गई. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 90 रुपये प्रति ग्राम से घटकर 11,135 रुपये प्रति ग्राम हो गई. इसी तरह, 18 कैरेट सोने की कीमत लगभग 73 रुपये प्रति ग्राम से घटकर 9,111 रुपये प्रति ग्राम हो गई.

भारत में चांदी की कीमतों में बुधवार को सोने के रुख के अनुरूप गिरावट देखी गई और इसमें और गिरावट देखी गई. बुधवार को भारत में चांदी की कीमत 150.5 रुपये प्रति ग्राम और 1,50,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

---विज्ञापन---

6 घंटे के लिए बंद रहेगा यह एयरपोर्ट, नोट कर लें डेट और टाइमिंग; वरना होंगे परेशान

साल की शुरुआत से सोने के भाव में लगभग 60% की बढ़ोतरी हुई थी. चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई थी. लेक‍िन दिवाली के बाद से भारत में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है.

---विज्ञापन---

सोने की कीमतों में अचानक आई गिरावट को देखकर निवेशकों के मन में बात आ रही है क‍ि 24 कैरेट सोना जल्द ही 1.2 लाख रुपये के स्तर से नीचे आ सकता है. कुछ न‍िवेशक ये भी सवाल कर रहे हैं क‍ि क्‍या सोने का भाव 1 लाख रुपये से नीचे पहुंच सकता है? इसे देखते हुए गुरुवार, 6 नवंबर को कारोबार शुरू होते ही बाजार की दिशा के नए संकेतों के लिए सभी की निगाहें सोने और चांदी की कीमतों की चाल पर टिकी हुई हैं.

Petrol Diesel Price: इन शहरों में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें क्‍या है आज आपके शहर में दाम

क्या 1 लाख रुपये के नीचे आ सकता है सोने का भाव?

निवेशकों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में कुछ गिरावट आ सकती है, लेकिन इस कीमती धातु के रिकॉर्ड 1 लाख रुपये के स्तर से नीचे गिरने की संभावना कम है.

एक्‍सपर्ट्स की मानें तो अगर व्यापार कूटनीति से जुड़े सकारात्मक घटनाक्रमों से मदद मिलती है, तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतें 1,24,873 रुपये प्रति ग्राम से नीचे आ सकती हैं.

Bihar Election 2025: आज वोट‍िंग का द‍िन, क्या बिना Voter ID डाल सकते हैं अपना वोट? जानें काम की बात

व्यापार वार्ता में एक निर्णायक सफलता, खासकर अगर अमेरिका चीन और भारत के साथ विश्वसनीय समझौते करता है, तो जोखिम से बचने की प्रवृत्ति कम हो सकती है, जिससे अमेरिकी डॉलर मजबूत होगा और सोने की अपील कम होगी. विश्लेषकों ने यह भी चेतावनी दी है कि अल्पावधि में सोने की अधिक खरीदारी हो सकती है, जो नए उत्प्रेरकों के बिना सीमित वृद्धि का संकेत देता है. सोने के 1,409.96 डॉलर से ऊपर जाने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि व्यापार कूटनीति कैसे आगे बढ़ती है और फेड बदलते आर्थिक संकेतों पर कैसे प्रतिक्रिया देता है. अगर वार्ता विफल होती है या वैश्विक अनिश्चितता बढ़ती है, तो सोना और ऊपर जा सकता है.

First published on: Nov 06, 2025 10:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.