Gold Rate latest update: नवरात्र से पहले सोने के दाम में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली के बाजारों में कमजोर मांग के कारण सोना 600 रुपये गिरकर 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार श्राद्ध के चलते लोकल मार्केट में सोने की मांग कम हुई है, इसलिए दिल्ली में सोने के दाम में एक ही दिन में 600 रुपये की गिरावट देखने को मिली. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 600 रुपये घटकर 1,13,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
पिछले पिछले कारोबार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता (24 कैरेट) वाली पीली धातु 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. इसी प्रकार 22 कैरेट सोने का भाव भी 500 रुपए घटकर 1,12,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) रह गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 1,13,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था.
STORY | Gold declines Rs 600 to Rs 1,13,200/10 g on weak demand in Delhi markets
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
Gold prices declined Rs 600 to Rs 1,13,200 per 10 grams in the national capital on Thursday weighed down by muted local demand, according to the All India Sarafa Association.
READ:… pic.twitter.com/YooUTrf3wF
क्या सोना सस्ता होने की यह वजह
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 17 सितंबर को नीति फैसले की वजह से सोने की कीमतों में बीते दिन से कमी देखने को मिली है? विश्लेषक मानते हैं कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि आने वाले दिनों में कीमतें और कम होंगी, क्योंकि इस पीली धातु की चमक बरकरार रहेगी. हालांकि अमेरिका के साथ संबंधों करा असर अगर टैरिफ पर देखने को मिलता तो इसका असर जरूर सोने की कीमतों पर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: टैरिफ में छूट के साथ 25% पैनल्टी भी ड्रॉप कर सकता है अमेरिका, मुख्य आर्थिक सलाहकार का बड़ा बयान
लगातार दो दिन से कम हो रहे सोने के दाम
देश में पिछले दो दिनों में सोने के दामों में कमी देखने को मिल रही है. गुड रिटर्न की रिपोर्ट के मुताबिक, त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ये गिरावट हालांकि ज्यादा नहीं है, लेकिन लगातार बढ़ रहे दामों में ठहराव भी शुभ संकेत हैं. देश में आज सुबह 24 कैरेट 10 ग्राम खरा सोना 1,11,320 रुपये पर पहुंच गया, जो कल तक 11,18,600 था. 22 कैरेट गोल्ड में भी गिरावट दर्ज की गई है. कल 22 कैरेट 1 ग्राम सोना 10,255 रुपये था, जो आज 10,205 रुपये पहुंच गया है. 8 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड 82,040 है जो 400 रुपये कम होकर आज 81,640 पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: IRCTC New Rules: जनरल टिकट बुकिंग के लिए रेलवे ने जोड़ी नई शर्त, आरक्षण के लिए आधार जरूरी