Gold prices mega dropping around 10000 rs: सोने के लगातार गिरते दाम रिकॉर्ड हाई रेट से 10 हजार रुपये नीचे आ चुके हैं. करीब एक लाख 33 हजार के करीब प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुके 24 कैरेट सोने के दाम अब MCX पर 1663 रुपये कम होकर एक लाख 21 हजार 773 रुपये पर पहुंच चुके हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने के IBJA पर दाम एक लाख 22 हजार 419 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचे है. गुड रिटर्न वेबसाइट पर 27 अक्टूबर को 1140 रुपये कम होकर 24 कैरेट सोने के दाम एक लाख 24 हजार 480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गए हैं. सोने के रिकार्ड हाई रेट से तुलना की जाए तो सोना 10 हजार रुपये तक सस्ता हो चुका है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड के दाम में 6% से ज्यादा की गिरावट दिखी है. रिकॉर्ड हाई $4,381.21 प्रति औंस तक पहुंचा सोना अब $4,100 के आसपास आ गया है. यह 2013 के बाद का सबसे बड़ा एक दिन का नुकसान है.

फोटो क्रैडिट-https://ibjarates.com/

सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट
सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है. रिकॉर्ड हाई लेवल 132294 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम से MCX पर सोना 121788 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुके है. वहीं इस महीने की शुरुआत में चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं, 15 तारीख को एक लाख 85 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंची चांदी की कीमत शुक्रवार को 1.47 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले 10 दिन में इसमें लगभग 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के दाम में और गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि सोने चांदी के व्यापार से जुड़े लोगों का मानना है कि साल 2026 तक सोना 2 लाख के करीब पहुंचने का अनुमान है. वहीं चांदी ढाई लाख के आंकड़े को टच कर सकता है.
देश में 24, 22 और 18 कैरेट सोने के क्या दाम?
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, 27 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने के रेट 12 हजार 488 रुपये प्रति ग्राम हैं. इस हिसाब से 10 ग्राम सोने की कीमत 124880 रुपये और 100 ग्राम सोना 1248800 रुपये का है. 22 कैरेट सोने के रेट प्रति ग्राम 11 हजार 410 रुपये हैं, इसी तरह 10 ग्राम सोने के रेट 114100 रुपये हुए और 100 ग्राम सोने के दाम 1141000 रुपये हैं. वहीं 18 कैरेट सोने के दाम 9336 रुपये प्रति ग्राम हैं. 10 ग्राम सोने के दाम 93360 रुपये और 100 ग्राम सोने के रेट 933600 रुपये हैं.










