---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Crash: रिकॉर्ड हाई रेट से 9000 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी धड़ाम

Gold prices mega dropping around 9000 rs: सोने के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें एक लाख 32 हजार प्रति 10 ग्राम से पार होने के बाद लगातार नीचे आ रही हैं. बीते कुछ दिनों में सोना 9000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 26, 2025 11:13
Will Gold and Silver Prices Dip on chhath
सोना-चांदी के भाव

Gold prices mega dropping around 9000 rs: सोने के लगातार गिरते दाम रिकॉर्ड हाई रेट से 9000 रुपये नीचे आ चुके हैं. करीब एक लाख 33 हजार के करीब प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुके 24 कैरेट सोने के दाम अब MCX पर एक लाख 23 हजार 255 रुपये पर पहुंच चुके हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने के IBJA पर दाम एक लाख 22 हजार 419 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचे है. गुड रिटर्न वेबसाइट पर 24 कैरेट सोने के दाम एक लाख 25 हजार 620 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सोने के रिकार्ड हाई रेट से तुलना की जाए तो सोना आठ से 10 हजार रुपये तक सस्ता हो चुका है. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड के दाम में 6% से ज्यादा की गिरावट दिखी है. रिकॉर्ड हाई $4,381.21 प्रति औंस तक पहुंचा सोना अब $4,100 के आसपास आ गया है. यह 2013 के बाद का सबसे बड़ा एक दिन का नुकसान है.

फोटो क्रैडिट-https://ibjarates.com/

---विज्ञापन---

सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट

सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है. रिकॉर्ड हाई लेवल 132294 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम से MCX पर सोना 123255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुके है. वहीं इस महीने की शुरुआत में चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं, 15 तारीख को एक लाख 85 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंची चांदी की कीमत शुक्रवार को 1.47 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले 10 दिन में इसमें लगभग 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के दाम में और गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि सोने चांदी के व्यापार से जुड़े लोगों का मानना है कि साल 2026 तक सोना 2 लाख के करीब पहुंचने का अनुमान है. वहीं चांदी ढाई लाख के आंकड़े को टच कर सकता है.

देश में 24, 22 और 18 कैरेट सोने के क्या दाम?

गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के रेट 12 हजार 562 रुपये प्रति ग्राम हैं. इस हिसाब से 10 ग्राम सोने की कीमत 125620 रुपये और 100 ग्राम सोना 1256200 रुपये का है. 22 कैरेट सोने के रेट प्रति ग्राम 11 हजार 515 रुपये हैं, इसी तरह 10 ग्राम सोने के रेट 115150 रुपये हुए और 100 ग्राम सोने के दाम 1151500 रुपये हैं. वहीं 18 कैरेट सोने के दाम 9422 रुपये प्रति ग्राम हैं. 10 ग्राम सोने के दाम 94220 रुपये और 100 ग्राम सोने के रेट 942200 रुपये हैं.

---विज्ञापन---
First published on: Oct 26, 2025 11:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.