---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: सोने की कीमत ने बनाया नया र‍िकॉर्ड, 10 ग्राम सोने का दाम पहुंचा 122000 रुपये के पार

Gold price today: MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव आज 122000 को पार कर गया है. इत‍िहास में पहली बार सोने का भाव 122165 रुपये के र‍िकॉर्ड उच्‍च स्‍तर पर जा पहुंचा है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 8, 2025 12:05

Gold Price Today 8 October 2025: अगर आप आज सोने के गहने या सोने में पहली बार न‍िवेश करने के बारे सोच रहे हैं तो जरा रुकि‍ए, क्‍योंक‍ि आज सोने के भाव ने एक नया र‍िकॉर्ड बना द‍िया है. 10 ग्राम 24K सोने का भाव आज 122231 रुपये के उच्‍चतम स्‍तर पर जा पहुंचा है. प‍िछले कुछ द‍िनों से सोने का रेट हर द‍िन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसे में नए न‍िवेशकों को एक्‍सपर्ट सलाह दे रहे हैं क‍ि इसमें करेक्‍शन का इंतजार करें.

वहीं दूसरी ओर MCX में 1 किलो चांदी की कीमत में 1667 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी होने के बाद अभी 147,449 रुपये चल रही है.

---विज्ञापन---

आपके शहर में सोने का आज भाव क्‍या है (Gold rates today)

पटना – 122,220 रुपये (सोने की कीमत), 147,340 रुपये (चांदी की कीमत)

---विज्ञापन---

जयपुर – 122,270 रुपये (सोने की कीमत), 147,400 रुपये (चांदी की कीमत)

कानपुर – 122,350 रुपये (सोने की कीमत),147460 रुपये (चांदी की कीमत)

लखनऊ – 122,350 रुपये (सोने की कीमत),147,460 रुपये (चांदी की कीमत)

भोपाल – 122,450 रुपये (सोने की कीमत), 147,580 रुपये (चांदी की कीमत)

इंदौर – 122,450 रुपये (सोने की कीमत), 147,580 रुपये (चांदी की कीमत)

चंडीगढ़ – 122,320 रुपये (सोने की कीमत), 147,420 रुपये (चांदी की कीमत)

रायपुर – 122,270 रुपये (सोने की कीमत), 147,360 रुपये (चांदी की कीमत)

क्‍या कहते हैं बाजार व‍िशेषज्ञ
बाजार विश्लेषकों की मानें तो अमेरिकी सरकार के मौजूदा बंद ने आवश्यक संघीय कार्यक्रमों को प्रभावित किया है और सितंबर की रोजगार रिपोर्ट सहित महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों के जारी होने में देरी की है. आधिकारिक अमेरिकी आर्थिक संकेतकों की कमी और इस साल फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में दो बार कटौती की बढ़ती आशंका ने सोने की अपील को बढ़ा दिया है.

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) के हालिया आंकड़ों से ये भी संकेत मिलता है कि केंद्रीय बैंकों ने अगस्त में सोने की खरीदारी फिर से शुरू कर दी है और इस अवधि में वैश्विक भंडार में 15 टन की वृद्धि देखी गई है.

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने आंकड़े जारी किए हैं, जिनसे पता चलता है कि सितंबर के अंत तक उसका स्वर्ण भंडार 74.06 मिलियन फाइन ट्रॉय औंस तक पहुंच गया, जो पिछले महीने के 74.02 मिलियन औंस से बढ़कर, लगातार ग्यारहवें महीने सोने की खरीदारी का संकेत देता है.

First published on: Oct 08, 2025 11:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.