---विज्ञापन---

बिजनेस

सोने चांदी की कीमत बढ़ने की असली वजह आ गई सामने, अमेर‍िका से है जुड़ा मामला

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमत क्‍यों बढ़ रही है ? इस सवाल का जवाब तो पूरे देश के लोग तलाश रहे हैं. लेक‍िन अब उसकी असली वजह पता चल गई है और सोने की कीमतों का अमेर‍िका से नाता न‍िकला है. यहां पूरी ड‍िटेल जान‍िये.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 17, 2025 11:20
अमेर‍िकी बेरोजगारी दर बढ़ने के कारण सोने के दाम में तेजी आ रही है

Gold Silver Price: आज बुधवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोने की कीमतें, मंगलवार की तेजी को बरकरार रखते हुए आज भी ऊपर की ओर ही बढ़ रही हैं. दरअसल, अमेर‍िका की जॉब्स रिपोर्ट जारी की गई है, ज‍िससे ये पता चलता ह क‍ि नवंबर में अमेर‍िका की बेरोजगारी दर बढ़ गई है. इस र‍िपोर्ट के आने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है क‍ि अगले साल अमेरिकी ब्याज दरों में और कटौती हो सकती है. इसका असर डॉलर और यील्ड पर पड़ेगा. जब डॉलर कमजोर होगा तो सोने की तरफ न‍िवेशकों का रूझान बढ़ेगा और सोने की कीमतों में तेजी आएगी.

यह भी पढ़ें : Gold-Silver Rates: सोने-चांदी की कीमत पर लगाम लगेगी या नहीं? संसद में सरकार ने द‍िया ये जवाब

---विज्ञापन---

सोने और चांदी की आज कीमतें

आज 17 दिसंबर को MCX पर सुबह के कारोबार के साथ ही सोने में तेजी देखी गई. हालांक‍ि सुबह के शुरुआती कारोबार में यह स‍िर्फ आधा फीसदी ही था, लेक‍िन द‍िन चढ़ने के साथ ये बढ़ता जाएगा. वहीं चांदी के दाम में 4 फीसदी का इजाफा देखा गया. एक्सपर्ट्स की मानें तो चांदी की कीमत 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ सकती है. खबर ल‍िखने तक सोने का भाव (फरवरी कॉन्ट्रैक्ट) 0.17% यानी 228 रुपये ऊपर चढ़कर 1,34,693 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं मार्च फ्यूचर्स वाली चांदी 4.7% यानी 8040 रुपये चढ़कर 2,05,667 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें : 500 और 1000 के पुराने नोट रखने पर क्‍या हो सकती है सजा? जानें क्या कहता है कानून?

---विज्ञापन---

डॉलर 2 माह के न‍िचले स्‍तर पर
मंगलवार 16 द‍िसंबर को अमेरिकी डॉलर दो महीने से ज्‍यादा के निचले स्तर पर आ गया, जिससे ग्रीनबैक में कीमत वाला सोना विदेशी खरीदारों के लिए ज्‍यादा सस्ता हो गया. पिछले महीने बेरोजगारी दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दिखाने वाले डेटा के बाद बेंचमार्क 10 साल की अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड भी गिर गई.

नवंबर महीने में अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.6% थी, जो रॉयटर्स के अर्थशास्त्रियों के सर्वे के 4.4% के अनुमान से ज्‍यादा थी. माना जा रहा है क‍ि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक व्यापार नीति के कारण आर्थिक अनिश्चितता के कारण ऐसे हालात बन गए हैं.

First published on: Dec 17, 2025 11:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.