---विज्ञापन---

Fixed Deposit SBI vs PNB: 3 साल की FD पर कौन सा बैंक दे रहा है ज्यादा रिटर्न? जानिए

Fixed Deposit SBI vs PNB: अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट करने का सोच रहे हैं तो आइए पहले जान लेते हैं कि 3 साल की एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक या भारतीय स्टेट बैंक में से कौन सा बैंक ज्यादा रिटर्न दे रहा है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 22, 2024 12:53
Share :
Fixed Deposit State Bank of India vs Punjab National Bank comparison
सावधि जमा

Fixed Deposit State Bank of India vs Punjab National Bank: क्या आप भी कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं जहां निवेश करने पर मोटा रिटर्न मिल सके? अगर हां, तो एकमुश्त राशि को बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करा सकते हैं। पैसों को निश्चित अवधि के साथ जमा करने पर तय ब्याज का लाभ उठाया जा सकता है। 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को प्राइवेट बैंक, सरकारी बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां प्रदान करती हैं। अगर आप देश के प्रसिद्ध सरकारी बैंक- पंजाब नेशनल बैंक या भारतीय स्टेट बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करने का सोच रहे हैं तो आइए जान लेते हैं कि दोनों बैंकों में से कौन सा बैंक 3 साल की एफडी पर अधिक रिटर्न दे रहा है।

SBI vs PNB: कौन सा बैंक दे रहा है ज्यादा रिटर्न?

फिक्स्ड डिपॉजिट करने का सोच रहे हैं वो भी 3 साल की अवधि के साथ तो इसके लिए आप जाब नेशनल बैंक या भारतीय स्टेट बैंक की एफडी स्कीम को अपना सकते हैं। दोनों ही बैंक अपने ग्राहकों को 3 साल की एफडी के साथ अधिक ब्याज देते हैं।

---विज्ञापन---

SBI की 3 साल की एफडी पर ब्याज दर 

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से 3 साल से 5 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाता है। 3 साल की एफडी पर सामान्य नागरिक को 6.75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों इतने साल की अवधि के साथ 7.25% ब्याज का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- FD या दूसरे इन्वेस्टमेंट की तुलना में शेयर बाजार से कैसे कमाएं ज्यादा रिटर्न?

---विज्ञापन---

पंजाब नेशनल बैंक की 3 साल की एफडी स्कीम

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से 2 से 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दिया जा रहा है। सामान्य नागरिक को 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों 7.50 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। आप 2 से 3 साल की एफडी पर ज्यादा ब्याज का फायदा उठा सकते हैं। 80 साल से ज्यादा के वरिष्ठ नागरिक यानी सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 प्रतिशत ब्याज का फायदा मिल रहा है।

कौन सा बैंक दे रहा है ज्यादा रिटर्न?

भारतीय स्टेट बैंक, फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा खासा रिटर्न दे रहा है लेकिन अगर आप सुपर वरिष्ठ नागरिक हैं तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक की एफडी स्कीम को अपनाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दोनों बैंक की ओर से 3 साल की अवधि की एफडी पर अधिक ब्याज दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 10 रुपये से कम कीमत वाले ये 5 स्टॉक्स आपको बना सकते हैं मालामाल!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 22, 2024 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें