---विज्ञापन---

Elon Musk ने 5 दिनों के भीतर दूसरी बार अपना ट्विटर बायो बदला, ‘Chief Twit’ से अब किया ये

नई दिल्ली: ट्विटर के टेकओवर के साथ-साथ बिजनेस टाइकून, एलन मस्क Twitterati के ध्यान को किस कदर खींचना है, इसके भी मास्टर बन गए हैं। उनकी ट्विटर पर हर गतिविधियों पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि उन्होंने 27 अक्टूबर को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर नियंत्रण कर लिया और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 2, 2022 11:25
Share :

नई दिल्ली: ट्विटर के टेकओवर के साथ-साथ बिजनेस टाइकून, एलन मस्क Twitterati के ध्यान को किस कदर खींचना है, इसके भी मास्टर बन गए हैं। उनकी ट्विटर पर हर गतिविधियों पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि उन्होंने 27 अक्टूबर को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर नियंत्रण कर लिया और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया, जिनमें सीईओ पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों के निदेशक विजया गड्डे शामिल थे।

अभी पढ़ें Gold Price Update: देव उठनी एकादशी से पहले 7वें आसमान पर गिरा सोना, फिर भी 5500 रुपये सस्ता

---विज्ञापन---

उनके अधिग्रहण और तेजी से समायोजन के कारण जनता में क्रेजीनेस बनी हुई है। टेस्ला के सीईओ ने अपना बायो बदल दिया है और अब जो लगाया गया है, वह निस्संदेह लोगों का प्यार हासिल कर रहा है। 1 नवंबर को, अरबपति ने ट्विटर पर अपना बायो अपडेट किया। अरबपति ने अब जो बायो लगाया वो है, ‘ट्विटर शिकायत हॉटलाइन ऑपरेटर’, पहले यह ‘Chief Twit’ था।

---विज्ञापन---

एलन मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के कुछ ही दिनों बाद, माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट में बहुत सारे सुधार हो रहे हैं। साइट अपनी उपयोगकर्ता खाता सत्यापन प्रक्रिया में भी सुधार करने जा रही है। मस्क ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि प्रमाणीकरण प्रक्रिया को अपडेट किया जा रहा है।

अभी पढ़ें Petrol Diesel Price Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, दिल्ली-मुंबई से लखनऊ तक ये रहा रेट

ब्लू टिक के लिए देने होंगे रुपये
ट्विटर के नए मालिक Elon Musk ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। उनके मुताबिक अब ट्विटर पर ब्लू टिक के पैसे चुकाने होंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ट्विटर का वर्तमान सिस्टम जिनके पास ब्लू चेकमार्क है या नहीं है, वह बकवास है। लोगों के लिए शक्ति! $8/माह में सभी को ब्लू टिक मिलेगा। लगभग 600 महीने का खर्च आएगा।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Nov 02, 2022 11:00 AM
संबंधित खबरें