---विज्ञापन---

Gold Price Update: देव उठनी एकादशी से पहले 7वें आसमान पर गिरा सोना, फिर भी 5500 रुपये सस्ता

Gold Price Update: नवरात्र, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ के बाद अब भी जहां देव दीपावली समेत कई त्योहार नजदीक हैं वहीं शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है। इस बीच देव उठनी एकादशी से पहले मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई है। इस कारोबारी […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Nov 2, 2022 12:58
Share :
Gold Price Update

Gold Price Update: नवरात्र, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ के बाद अब भी जहां देव दीपावली समेत कई त्योहार नजदीक हैं वहीं शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है। इस बीच देव उठनी एकादशी से पहले मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई है।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को सोना (Gold Price) 211 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 50691 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को को सोना 22 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50480 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Make-or-Break’ Rule For Twitter Employees: ट्विटर के नए मालिक elon musk का नया फरमान- सात दिन, 12 घंटे करें काम या…

वहीं मंगलवार को चांदी (Silver Price) की कीमत में बड़ी उछाल दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी 2698 रुपये महंगा होकर 59048 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि सोमवार को चांदी (Silver Rate) 69 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

---विज्ञापन---

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना 211 महंगा होकर 50691 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 210 रुपया महंगा होकर 50488 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 193 रुपया महंगा होकर 46433 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 158 रुपया महंगा होकर 38018 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 123 रुपये महंगा होकर 29654 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना करीब 5500 और चांदी 22600 रुपये मिल रहा है सस्ता

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5509 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 20932 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

अभी पढ़ें Elon Musk ने 5 दिनों के भीतर दूसरी बार अपना ट्विटर बायो बदला, ‘Chief Twit’ से अब किया य

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Nov 02, 2022 06:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें