---विज्ञापन---

बाढ़ और बारिश से सब्जियों के दाम बढ़े, घरेलू बजट बिगड़ा; देखें ताजा रेट

Vegetable Prices in India: टमाटर की कीमतें पहले से ही आम आदमी को परेशान कर रहे थे, लेकिन दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत और दिल्ली के कुछ इलाकों में बाढ़ के कारण सब्जियों की कीमतें अब और भी बढ़ गई हैं।समाचार एजेंसी IANS ने दिल्ली में सब्जियों के ताजा रेटों पर रिपोर्ट पेश की है। 13 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 27, 2024 20:31
Share :
Jaipur, Vegetables Price Hike

Vegetable Prices in India: टमाटर की कीमतें पहले से ही आम आदमी को परेशान कर रहे थे, लेकिन दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत और दिल्ली के कुछ इलाकों में बाढ़ के कारण सब्जियों की कीमतें अब और भी बढ़ गई हैं।समाचार एजेंसी IANS ने दिल्ली में सब्जियों के ताजा रेटों पर रिपोर्ट पेश की है। 13 जुलाई को पेश रिपोर्ट में बताया गया कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में तेज वृद्धि ने परिवार के बजट को बुरी तरह प्रभावित किया है।

आजादपुर मंडी सहित राष्ट्रीय राजधानी में कुछ स्थानों पर, टमाटर खुदरा में 130 से 240 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है। या इससे भी अधिक। थोक विक्रेताओं ने कहा कि टमाटर सहित सब्जियों की कीमतें पिछले दो हफ्तों में 2 गुना बढ़ गई हैं। समाचार एजेंसी ने विक्रेताओं के हवाले से बताया कि बिक्री में भी 40 प्रतिशत की कमी आई है।

लक्ष्मी नगर में एक सब्जी विक्रेता ने IANS को बताया, ‘लोग टमाटर की जगह टमाटर की प्यूरी खरीद रहे हैं। मैं इन दिनों केवल 5 किलोग्राम टमाटर ला रहा हूं क्योंकि बिक्री कम है। पहले, जब दरें नाममात्र थीं, मैं प्रतिदिन 20 से 25 किलोग्राम टमाटर बेचता था।’

पढ़ें- सब्जियों के ताजा दाम

आजादपुर सब्जी मंडी के एक थोक विक्रेता ने कहा, ‘लौकी समेत रोजमर्रा की सब्जियां 70 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं। शिमला मिर्च 80 रुपये प्रति किलो, करेला 65 रुपये प्रति किलो, हरा धनिया 500 रुपये प्रति किलो, भिंडी 130 रुपये प्रति किलो।’

उन्होंने आगे बताया, ‘हरे खीरे की कीमत 80 रुपये प्रति किलो, अरबी की कीमत 130 रुपये प्रति किलो, फ्रेंच बीन्स की कीमत 220 रुपये प्रति किलो, अदरक की कीमत 400 से 470 रुपये प्रति किलो हो गई है। काला बैंगन 100 से 120 रुपये प्रति किलो, परवल 100 से 120 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है।’

भारी बारिश के असर से टमाटर की कीमत में ताजा बढ़ोतरी हुई है। डीलरों का कहना है कि टमाटर की स्थिति के लिए बारिश मुख्य जिम्मेदार है। विक्रेताओं ने समाचार एजेंसी को बताया, ‘इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ ने शहर में ट्रकों की आवाजाही रोक दी है, जिससे कीमतें और भी अधिक बढ़ गई हैं।’

(canadianpharmacy365.net)

First published on: Jul 13, 2023 07:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें