Dozen Tesla cars torched in France: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने एशिया से लेकर यूरोप तक लगभग सभी देशों को परेशान कर रखा है। ट्रंप यूरोपीय देशों के खिलाफ भी सख्त रुख अपना रहे हैं, जिनके रिश्ते अपेक्षाकृत अमेरिका से अच्छा रहे हैं। ऐसे में उन्हें लेकर हर तरफ गुस्सा बढ़ रहा है। ट्रंप के साथ ही एलन मस्क को लेकर भी देशों में नाराजगी है, क्योंकि अब वह बिजनेसमैन से ज्यादा राजनेता की तरह पेश आने लगे हैं। शायद इसी नाराज़गी और गुस्से के चलते फ्रांस में टेस्ला के वाहनों को आग के हवाले किया गया।
दुर्घटना नहीं साजिश
फ्रांस के दक्षिणी शहर टूलूज़ के पास एक डीलरशिप के बाहर रविवार रात को एक दर्जन टेस्ला वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना में 8 कारें पूरी तरह जल चुकी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि साजिश के तहत कारों को आग के हवाले किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में मेयर फिलिप गयोट के हवाले से बताया गया है कि घटना की जानकारी मिलते ही फायर फाइटर मौके पर पहुंच गए थे। इस आगजनी में 8 कारें पूरी तरह जल गईं हैं, जबकि 4 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।
मस्क से हैं नाराज
मेयर के मुताबिक, फायर फाइटर्स ने जांच में पाया है कि आगजनी की घटना आकस्मिक नहीं है। यह एक आपराधिक घटना है और सोच-समझकर इसे अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने डीलरशिप को निशाना बनाया और वहां खड़ी कारों को आग के हवाले कर दिया। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ एलन मस्क भी यूरोपीय दक्षिणपंथी दलों का समर्थन करते आये हैं। इस वजह से टेस्ला विरोधी प्रदर्शन भी हुए हैं।
घट रही है बिक्री
जर्मनी और फ्रांस में टेस्ला कारों की बिक्री में गिरावट आई है। जनवरी 2025 के आंकड़े कंपनी को परेशान करने वाले हैं। मस्क का राजनीति में प्रवेश, यूएस फेडरल वर्कफोर्स में व्यापक कटौती का नेतृत्व करना और यूरोप में दक्षिणपंथी राजनीतिक विचारों का समर्थन करना, अधिकांश लोगों को नागवार गुजरा है। इस वजह से अमेरिका में भी ‘टेस्ला टेकडाउन’ प्रदर्शनों को बढ़ावा मिला है और उसके बहिष्कार की मांग होने लगी है।
टेस्ला से दूरी बना रहे लोग
टेस्ला की स्कैंडिनेविया में बिक्री फरवरी में एक साल पहले की तुलना में तेजी से गिरी है, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी कम हो गई। टेस्ला की कारें 2023 और 2024 में नॉर्वे, स्वीडन और डेनमार्क में सेल्स चार्ट में सबसे ऊपर थीं। जबकि इस साल वह फॉक्सवैगन और टोयोटा जैसे नए मॉडल लाइनअप वाले प्रतिद्वंद्वियों से पीछे रह गई है। फरवरी में स्वीडन में कुल 613 नई टेस्ला कारों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जो पिछले साल की तुलना में 42% कम है। इसी तरह, नॉर्वे और डेनमार्क में टेस्ला कारों का रजिस्ट्रेशन 48% घट गया है।
बाजार हिस्सेदारी घटी
नॉर्वे, जहां लगभग सभी नई कारें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हैं, कुल कार बिक्री में टेस्ला की हिस्सेदारी वर्ष-दर-वर्ष घटकर 8.8% रह गई है। जबकि 2024 में यह आंकड़ा 18.9% और 2023 में 20% था। इससे पता चलता है कि एलन मस्क के प्रति नाराजगी यूरोप में किस कदर बढ़ रही है। लोगों को मस्क का ‘नेता’ बनना पसंद नहीं आया है। टेस्ला के मालिक मस्क आजकल नेताओं जैसी ही बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं, अमेरिका में अधिकांश लोगों को लगता है कि वाइट हाउस में एलन मस्क की मौजूदगी देश के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।