---विज्ञापन---

बिजनेस

Tesla की भारत में एंट्री से Donald Trump नाराज, Elon Musk से बोले, ‘यह बहुत गलत होगा’

Donald Trump On Elon Musk India Mission: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के रिश्ते अब पहले वाले नहीं रहे हैं। दोनों के बीच कई मुद्दों पर असहमति सामने आई है। अब ट्रंप ने टेस्ला की भारत में एंट्री के मस्क के प्लान पर नाराजगी जाहिर की है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 19, 2025 15:56

Elon Musk Tesla: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शायद नहीं चाहते कि एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को भारत लेकर जाएं। ट्रंप ने टेस्ला की भारत में एंट्री को अनुचित करार दिया है। एक इंटरव्यू में यूएस प्रेसिडेंट ने कहा कि उन्हें लगता है कि टेस्ला की भारत में फैक्ट्री खोलने की कोई योजना ‘बेहद गलत’ होगी। बता दें कि पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान मस्क ने उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद टेस्ला ने भारत में हायरिंग शुरू करने की जानकारी दी है।

टैरिफ का भी जिक्र

टेस्ला चीफ एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी टेलीविजन प्रेजेंटर Sean Hannity के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुए थे। इस दौरान, ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक बार फिर भारत पर निशाना साधा। इसके अलावा, उन्होंने टेस्ला के भारत में फैक्ट्री खोलने की मस्क की योजना पर भी सवाल खड़े किए। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया का हर देश हमारा फायदा उठाता है, वे अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाते हैं। उन्होंने एलन मस्क की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उनके लिए व्यावहारिक रूप से भारत में कार बेचना असंभव है। मुझे नहीं पता कि इसमें कितनी सच्चाई है, लेकिन अगर ऐसा है तो यह अनुचित होगा।

---विज्ञापन---

कहीं बदल न जाए मन

व्हाइट हाउस फैक्ट शीट के अनुसार, भारत अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर 100% टैरिफ लगाता है, जबकि भारतीय मोटरसाइकिलों पर अमेरिकी टैरिफ केवल 2.4% है। ट्रंप ने भारत में भारी टैरिफ की बात करते हुए कहा कि अब, अगर एलन मस्क भारत में फैक्ट्री स्थापित करते हैं, तो ठीक है, लेकिन यह हमारे लिए अनुचित है। यह बहुत ज्यादा अनुचित। बता दें कि पिछले साल भी टेस्ला की भारत में एंट्री लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर मस्क ने अपना फैसला बदल लिया था। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप की नाराजगी कहीं, फिर पहले वाली स्थिति उत्पन्न न कर दे।

यह भी पढ़ें – Tesla की भारत में एंट्री आपके लिए फायदे का सौदा कैसे, अब क्यों बदला Elon Musk का मन?

---विज्ञापन---

फिलहाल टाटा का दबदबा

भारत के इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट की बात करें, तो यह तेजी से विस्तार कर रहा है। फिलहाल, इस बाजार में टाटा का दबदबा है। इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां भी अपने EV पोर्टफोलियों को आक्रामक तरीके से बढ़ा रही हैं। स्थानीय कंपनियां टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर खुश नहीं हैं। पहले भी उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर नाराजगी जाहिर की थी। गौरतलब है कि मौजूदा समय में टेस्ला के लिए चीन अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 19, 2025 03:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें