Diwali 2025 calendar: दिवाली, जिसे दीपावली भी कहा जाता है, सबसे महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक है, जिसे पूरे भारत में अपार हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाता है. हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार, यह कार्तिक मास की 15वीं तिथि को पड़ता है, जो साल की सबसे अंधेरी रात होती है.
इस अवसर पर, घरों को दीयों, रंगोली और जगमगाती रोशनियों से सजाया जाता है. यह उत्सव पांच दिनों तक चलता है और प्रत्येक दिन अलग-अलग अनुष्ठान और उत्सव मनाए जाते हैं. इस वर्ष के पूरे दीपावली कैलेंडर पर एक नजर डालें.
दिवाली 2025 कैलेंडर (Diwali 2025 full calendar)
18 अक्टूबर- धनतेरस (Dhanteras 2025)
19 अक्टूबर – यम दीपम (Yum Dipam 2025)
20 अक्टूबर- छोटी दिवाली (Choti Diwali) या नरक चतुदर्शी (Narak Chaturdashi 2025)
Free LPG cylinder: दिवाली पर इन लोगों को फ्री मिलेगा LPG सिलेंडर; जानें कैसे करें क्लेम
21 अक्टूबर- दिवाली और लक्ष्मी पूजन (Diwali and Lakshmi Puja 2025)
22 अक्टूबर- गोवरधन पूजा (Govardhan Puja 2025)
23 अक्टूबर- भाई दूज (Bhai Dooj 2025)
ना प्रोपर्टी, ना पैसा; फिर लग्जरी गाड़ियों में कैसे घूमते हैं प्रेमानंद महाराज
बैंकों में कब-कब रहेगी छुट्टी
रांची में दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को और भाई दूज (23 अक्टूबर) के मौके पर बैंकों में छुट्टियां हैं. इसके बाद छठ पूजा के लिए 27-28 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी.
रायपुर में बैंक सिर्फ दो दिन बंद रहेंगे. 21 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को.
पटना में 21 अक्टूबर (दिवाली) और 23 अक्टूबर (भाई दूज) के अलावा 27-28 अक्टूबर (छठ पूजा 2025) को बैंक बंद रहेंगे.
नई दिल्ली में भी 21 अक्टूबर (दिवाली) और 23 अक्टूबर (भाई दूज) के अलावा 27-28 अक्टूबर (छठ पूजा 2025) को बैंक बंद रहेंगे.
20 साल में कोई भी बन सकता है 100 करोड़ रुपये का मालिक, अनुपम मित्तल ने बताया 1 सिंपल मंत्र
मुंबई में बैंक सिर्फ दो दिन दिवाली और भाई दूज के मौके पर बंद रहेंगे. 21 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को.
लखनऊ में 21 अक्टूबर (दिवाली) और 23 अक्टूबर (भाई दूज) के अलावा 27-28 अक्टूबर (छठ पूजा 2025) को बैंक बंद रहेंगे.
कोलकाता में बैंक सिर्फ दो दिन बंद रहेंगे. 21 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को.
अहमदाबाद में 21-22 अक्टूबर को दिवाली और गोवर्धन पूजा की बैंकों में छुट्टी रहेगी. वहीं 23 अक्टूबर को भाई दूज पर भी बैंक बंद रहेंगे.