---विज्ञापन---

Digital Currency को लेकर नया अपडेट; कहां मिलेगी, क्या फायदे और कैसे इस्तेमाल कर सकेंगे?

Digital Currency: आए दिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया डिजिटल करेंसी को लेकर नए-नए फैसले ले रहा है। हाल ही में नया फैसला लिया है, जिससे इंटरनेशनल बैंकिंग में बड़ा बदलाव आ सकता है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 17, 2023 17:05
Share :
Digital Currency
Digital Currency

Digital Currency Latest Update: देश में डिजिटल करेंसी लॉन्च हो चुकी है। हालांकि अभी तक मार्केट में इसे लाया नहीं जा सका है, लेकिन आए दिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इसे लेकर नए-नए फैसले ले रहा है। हाल ही में नया फैसला लिया गया, जिससे इंटरनेशनल बैंकिंग में बड़ा बदलाव आ सकता है। दरअसल, रिजर्व बैंक एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर विचार कर रहा है, जिससे देश में कहीं भी डिजिटल रुपया इस्तेमाल किया जा सकेगा और बिना इंटरनेट के इससे लोग लेन-देन कर सकेंगे। इससे दृष्टिहीनों के लिए भी बैंक जाकर लेन-देन करना, ATM से पैसे निकालना और ऑनलाइन पेमेंट करना आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Paytm, Zomato के शेयर ने मचाई धूम, लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

---विज्ञापन---

एक मोबाइल ऐप डेवलप करने पर विचार

बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, एक ऐसा कार्ड बनाने पर विचार किया जा रहा है, जिसे ATM या स्वाइप मशीनों में इस्तेमाल करते समय सिर्फ टच करने से ही OTP रीडिंग हो जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए यह टेक्नोलॉजी काम करेगी। इसके अलावा केंद्रीय बैंक की इच्छा मोबाइल ऐप के जरिए डिजिटल करेंसी का विस्तार करने की है। इसके लिए एक कंपनी डिग्नीफाइंग वेंचर्स को हायर करने की तैयारी चल रही है। यह कंपनी इंटरनेट के बिना डिजिटल करेंसी इस्तेमाल करने के लिए ऐप बनाएगी। खास बात यह होगी कि जिसके पास डिजिटल करेंसी के लिए बैंक खाता नहीं होगा, वे भी इससे पेमेंट कर सेकेंगे और ऐप हर तरह के फोन में काम करेगी।

यह भी पढ़ें: ऐसे बनाएं अपने घर का बजट, पैसे को लेकर नहीं होगी कभी टेंशन

---विज्ञापन---

डिजिटल रुपया क्या है और इसके फायदे

डिजिटल रुपयाअया eINR या ई-रुपया नोट और सिक्कों का डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक रूप है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) के रूप में जारी किया जाएगा। डिजिटल रुपया जनवरी 2017 में प्रस्तावित किया गया था और एक दिसंबर 2022 को लॉन्च किया गया था। डिजिटल रुपया आने के बाद लोगों को जेब में नोट या सिक्के रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। खरीदारी या किसी अन्य लेन-देन के लिए लोग इस ई-रुपये का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजिटल रुपये से लोग व्यक्ति-से-व्यक्ति (P2P) और व्यक्ति-से-व्यापारी (P2M) के बीच लेन-देन कर सकेंगे। दुकान से सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दुकानदार के QR कोड को स्कैन करके डिजिटल वॉलेट में जमा ई-रुपये से भी पेमेंट करने का विकल्प लोगों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Real Estate Investment: प्रॉपर्टी खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें, जमकर मिलेगा रिटर्न

डिजिटल रुपया देश में कहां उपलब्ध होगा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल रुपया को मार्केट में लाने के लिए 8 बैंकों के साथ पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। पहले चरण में मुंबई, नई दिल्ली, बैंगलुरु और भुवनेश्वर में डिजिटल रुपया मार्केट में आएगा। दूसरे चरण में अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला में डिजिटल रुपया मिलेगा। पहले चरण की 4 बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, यस बैंक (YES Bank) और IDFC Bank बैंक मुंबई, नई दिल्ली, बैंगलुरु और भुवनेश्वर को डिजिटल रुपया दिया जाएगा। दूसरे चरण में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI), HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak) को डिजिटल रुपया उपलब्ध कराया जाएगा। बैंकों के ऐप या वेबसाइट से लोग डिजिटल रुपया खरीदकर अपने वॉलेट में रख सकते हैं।

बता दें कि पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने अप्रैल 2020 में 2 पायलट प्रोजेक्ट के तहत लॉटरी सिस्टम से ई-युआन अपने लोगों में बांटे थे। इसके अलावा कनाडा, जापान, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूके और यूनाइटेड स्टेट्स डिजिटल करेंसी पर काम कर रहे हैं। यूरोपीय यूनियन संघ भी बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के साथ मिलकर डिजिटल रुपया लाने की तैयारी में है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 17, 2023 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें