---विज्ञापन---

बिजनेस

Traffic Advisory: आज दिल्‍ली-नोएडा के इन 21 रास्‍तों पर रहेगा डायवर्जन, इस रूट से बचें

Delhi NCR Traffic Advisory : आज 27 नवंबर को द‍िल्‍ली नोएडा के कई रास्‍तों पर ट्रैफ‍िक डायवर्जन रहेगा. इसल‍िए आम लोगों से इन रूट्स की बजाय वैकल्‍प‍िक रास्‍तों को अपनाने की सलाह दी जाती है.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Nov 27, 2025 11:16

Delhi Noida Traffic Alert: अगर आप द‍िल्‍ली और नोएडा में रहते हैं तो आज ऑफ‍िस न‍िकलने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें. द‍िल्‍ली और नोएडा के कई रूट्स पर आज आपको डायवर्जन का सामना करना पड़ेगा. दरअसल द‍िल्‍ली के द्वारका, दिल्‍ली कैंट, धौला कुआं और कई इलाकों में पालम रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. इन रास्‍तों पर ट्रैफ‍िक प्रभाव‍ित होगा.

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को शहर के दौरे पर आने वाले हैं, इसलिए नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारी है. इसके चलते गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने आने-जाने वालों के लिए एक डिटेल्ड एडवाइजरी जारी की है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: इन राज्‍यों में घट गए आज तेल के भाव, जानें क्‍या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम

अधिकारियों ने कन्फर्म किया है कि मुख्यमंत्री नोएडा में एक प्राइवेट इवेंट में शामिल होंगे, और उनका काफिला नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई बिजी रास्तों से गुजरेगा. ल‍िहाजा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे के बीच कई मेन रास्तों पर कुछ समय के लिए डायवर्जन लागू किया जाएगा.

---विज्ञापन---

नोएडा में कहां-कहां बाधित रहेगी आवाजाही?
चिल्ला और DND से फिल्म सिटी रूट
महामाया फ्लाईओवर
जीरो पॉइंट से नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
सोरखा सेक्टर 113 से सेक्टर 79 जंक्शन
सेक्टर 78 टी-पॉइंट
सोरखा सेक्टर 113 से पर्थला राउंडअबाउट
सेक्टर 71 अंडरपास (विश्वकर्मा मार्ग)
बरौला हनुमान मंदिर यू-टर्न
सेक्टर 60 अंडरपास
नोएडा एलिवेटेड रोड

द‍िल्‍ली के इन रूट्स पर जाने से बचें
पालम रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माण कार्य चल रहा है. इसल‍िए द्वारका, पालम, दिल्ली कैंट और धौला कुआं वाले रूट्स प्रभाव‍ित रहेंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसके अनुसार ये डायवर्जन अगले तीन महीने के लिए लागू किया गया है.

First published on: Nov 27, 2025 08:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.