---विज्ञापन---

बैंक कर्मचारियों के DA में 4 नहीं सिर्फ 0.24 फीसदी की बढ़ोतरी, हफ्ते में दो दिन की छुट्टी पर भी आया अपडेट

DA Hike Of Public Bank Employee : केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टर के बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी मई, जून और जुलाई महीने के लिए हुई है। कई जगह खबरें हैं कि DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन ऐसा नहीं है। एक्सपर्ट के मुताबिक बढ़ोतरी सिर्फ 0.24 फीसदी ही है। साथ ही हफ्ते में दो दिन छुट्टी को लेकर भी नई जानकारी सामने आई है।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 11, 2024 20:15
Share :
DA
बैंक कर्मचारियों का DA बढ़ा।

DA Hike Of Public Bank Employee : केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टर बैंक के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। इसमें 0.24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि काफी जगह इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) के हवाले से खबरें हैं कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिसे एक्सपर्ट ने भ्रामक बताया है। यह बढ़ोतरी सिर्फ 0.24 फीसदी है। महंगाई भत्ते में जो वृद्धि हुई है, वह मई, जून और जुलाई के लिए मिलेगी। इंडियन बैंक एसोसिएशन ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। IBA ने कहा कि 12वें द्विपक्षीय समझौते के खंड 13 के अनुसार वर्कमैन और ऑफिस कर्मचारियों को तीन महीने (मई, जून और जुलाई) के लिए बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके बाद महंगाई भत्ते के रेट फिर से रिवाइज होंगे। इसके साथ ही बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में दो दिन की छुट्टी पर भी अपडेट आया है।

ऐसे होती है DA की कैलकुलेशन

IBA ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के पीछे तर्क बताते हुए कहा कि मार्च 2024 में खत्म तिमाही में इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) (आधार 2016=100) इस प्रकार है:

---विज्ञापन---

जनवरी 2024 के लिए : 138.9

फरवरी 2024 के लिए : 139.2

---विज्ञापन---

मार्च 2024 के लिए : 138.9

जनवरी, फरवरी और मार्च के लिए औसत CPI 139 है। यह पिछली तिमाही के औसत 123.03 से अधिक है। इनमें 15.97 (139-123.03) अंकों का अंतर है। वहीं अंतिम तिमाही का औसत CPI 138.76 था।

DA

बैंक कर्मचारियों के DA में वृद्धि हुई है।

एक्सपर्ट ने कहा- 4 फीसदी बढ़ोतरी भ्रामक

वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अशवनी राणा के मुताबिक महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की जो बात कही जा रही है, वह पूरी तरह भ्रामक है। यह बढ़ोतरी सिर्फ 0.24 फीसदी है। पिछले तिमाही में यह CPI में अंतर 15.73 फीसदी था जो अब यह 15.97 हो गया है। इसलिए इसमें अंतर 0.24 (15.97-15.73) फीसदी है। इसलिए DA वृद्धि सिर्फ 0.24 फीसदी है न कि 4 फीसदी।

हफ्ते में 5 दिन काम पर भी हुई चर्चा

बैंक कर्मचारी काफी समय से मांग कर रहे हैं कि हफ्ते में 5 दिन कामकाज हो और दो दिन का अवकाश रहे। बैंक कर्मचारियों की मांग है कि रविवार के अतिरिक्त सभी शनिवार की भी छुट्टी होनी चाहिए। IBA और बैंक कर्मचारियों ने इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त कर ली है। हालांकि इस पर अभी सरकार का कोई बयान नहीं आया है। सरकार की तरफ से कोई नोटिफिकेशन आने पर ही इस बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा।

ग्रेच्युटी में हुई थी वृद्धि

पिछले महीने केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी में वृद्धि हुई थी। केंद्र सरकार ने 7th Pay Commission की सिफारिशों के अनुसार रिटायर होने वाले कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और डेथ ग्रेच्युटी में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद यह 20 लाख रुपये से बढ़कर 25 लाख रुपये हो गई है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी। यानी 1 जनवरी 2024 के बाद रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी का इजाफा किया गया था। इसके बाद इनका DA बढ़कर 50 फीसदी हो गया था।

यह भी पढ़ें : बनेंगे 3 करोड़ आवास, जानें प्रधानमंत्री योजना का कैसे पाएं लाभ? अप्लाई करने का आसान तरीका

HISTORY

Written By

Rajesh Bharti

First published on: Jun 11, 2024 08:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें