---विज्ञापन---

Credit या Debit, दोनों में कौन सा है बेहतर, डिफरेंस जानें, खुद पहचानें

Credit Card vs Debit Card: डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में आपके लिए क्या है बेहतर, अंतर जान कर करें फैसला

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 14, 2023 15:07
Share :
credit card, credit vs debit, debit card news, which is better for you, debit card vs credit card news in hindi,
Photo Credit: Google

Credit Card vs Debit Card: आजकल युवाओं के बीच में क्रेडिट कार्ड को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। बैंक से लेकर पेट्रोल पंप तक सभी जगह क्रेडिट कार्ड के एजेंट होते हैं, जो उसके फायदे गिनाने में लगे रहते हैं। और आम आदमी जानकारी के अभाव में क्रेडिट कार्ड लेने के चक्कर में पड़ जाता है। लेकिन कुछ समय बाद पता चलता है कि गलती हो चुकी है। इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या है? किसी ग्राहक के लिए कौन सा कार्ड लेना फायदे का सौदा साबित हो सकता है?

डेबिट कार्ड का ये है मामला

सबसे पहले बात करते हैं डेबिट कार्ड की। जैसा नाम से ही पता चल रहा है कि जब आपके अकाउंट में पैसे होंगे उसके बाद ही धनराशि डेबिट यानी कटेगी। डेबिट कार्ड अमूमन बैंक खाता खोलते समय ही ग्राहकों को दे देती हैं और साल में एक नॉमिनल फीस चार्ज करती हैं। जो की 100 या 150 रुपए तक हो सकती है। इसके अलावा ग्राहक को इसके इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर एटीएम तक डेबिट कार्ड धड़ले से चलता है।

---विज्ञापन---

ऐसा है क्रेडिट कार्ड का हाल

वहीं क्रेडिट कार्ड की बात करें तो ये भी नाम से जग जाहिर है कि इसके लिए आपके अकाउंट में पैसा होना जरूरी नहीं है। बैंक की तरफ से आपको निश्चित समय के लिए एक निश्चित धनराशि दी जाती है, ये रकम तैयार होती है आपके सिबिल स्कोर पर। सिबिल स्कोर ये कि आप लोन कितने समय में किसी बैंक को चुका पा रहे हैं, इसका एक रिकॉर्ड होता है। जिसका सिबिल स्कोर ज्यादा उसके पास क्रेडिट की लिमिट ज्यादा रहती है। लेकिन कोई भी बैंक फ्री में क्रेडिट नहीं देता। 1 साल के लिए उसे पर फीस चार्ज की जाती है जो की डेबिट कार्ड के मुकाबले काफी ज्यादा होती है।

कौन सा कार्ड किसके लिए है बेहतर

अब बात आती है कि कौन सा कार्ड किस ग्राहक के लिए बेहतर है। देखिए अगर आपको ज्यादा खर्च नहीं करना है, साथ में ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करते, एटीएम का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो फिर आपके लिए क्रेडिट कार्ड की जगह डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना फायदेमंद रह सकता है।

---विज्ञापन---

वहीं इसके उलट अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। साथ में महीने में खरीदारी ज्यादा होती है तो फिर आप क्रेडिट कार्ड की तरफ जा सकते हैं। क्योंकि वहां ऑफर्स शॉपिंग पर मिलते हैं। जिससे कुछ छूट ली जा सकती है। लेकिन अगर इस्तेमाल ज्यादा नहीं हो रहा है, हर साल उसकी फीस भर रहे हैं तो फिर तुरंत ही डेबिट कार्ड पर शिफ्ट हो जाना बेहतर होगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 14, 2023 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें