---विज्ञापन---

BOI ने 501 दिनों की अवधि की शुभ आरंभ जमाओं पर बढ़ाई FD दरें, जानें- अब कितना बढ़ जाएगा मुनाफा

Bank of India FD: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया ने 501 दिनों के कार्यकाल के शुभ आरम्भ जमा में अपनी एफडी दरों में वृद्धि की। BOI ने 01 अप्रैल, 2023 से 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए 501 दिनों के लिए विशेष एफडी ‘शुभ आरंभ जमा’ के लिए ब्याज […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 3, 2023 14:11
Share :
BOI
BOI

Bank of India FD: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया ने 501 दिनों के कार्यकाल के शुभ आरम्भ जमा में अपनी एफडी दरों में वृद्धि की। BOI ने 01 अप्रैल, 2023 से 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए 501 दिनों के लिए विशेष एफडी ‘शुभ आरंभ जमा’ के लिए ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक 6 महीने से 10 वर्ष की बकेट में अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और अधिक) को अतिरिक्त 0.15% की पेशकश कर रहा है। संशोधन के बाद, बैंक अति वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को सीमित अवधि की विशेष योजना में 7.80% की ब्याज दर की पेशकश करेगा।

बैंक ऑफ इंडिया विशेष योजना में सामान्य ग्राहकों के लिए 7.15% और अन्य वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के लिए 7.65% की ब्याज दर प्रदान करता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Stock Market Opening: शेयर बाजार ने उछाल के साथ किया नए वित्त वर्ष 2023-2024 का स्वागत

7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली अन्य सावधि जमाओं के लिए ब्याज दर सामान्य ग्राहकों के लिए 3% से 6.75% और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.40% तक है। बैंक ने एक बयान में कहा कि संशोधित ब्याज दरें घरेलू, एनआरओ और एनआरई जमा पर लागू हैं।

---विज्ञापन---

बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि वरिष्ठ नागरिकों / स्टाफ / पूर्व स्टाफ वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू अतिरिक्त दर का लाभ उठाने के लिए जमा की अवधि 6 महीने और उससे अधिक होनी चाहिए। वरिष्ठ नागरिक/वरिष्ठ नागरिक कर्मचारी/पूर्व कर्मचारी पहला खाताधारक होना चाहिए और जमा राशि जमा करते समय उसकी आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Apr 03, 2023 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें