---विज्ञापन---

Donald Trump को Bitcoin का सलाम, ताजपोशी से पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंची

Bitcoin Price: डोनाल्ड ट्रंप की आज होने वाली ताजपोशी से पहले बिटकॉइन ने बड़ी छलांग लगाई है। ट्रंप क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक हैं और उन्होंने अपना मीम कॉइन $TRUMP भी लॉन्च किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 20, 2025 14:59
Share :

Bitcoin Hits Record High: डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनकी ताजपोशी से पहले बिटकॉइन ने बड़ी छलांग लगाईं है। सोमवार, 20 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक बिटकॉइन 109,000 डॉलर के आंकड़े को पार कर गई थी। हालांकि, बाद में इसमें कुछ नरमी भी देखने मिली। बता दें कि पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में इसकी कीमत 1,01,438.9 डॉलर प्रति बिटकॉइन पहुंच गई थी। यह पहला मौका था जब बिटकॉइन की कीमत एक लाख डॉलर के पार हुई थी।

जीत के बाद से तेजी

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद से क्रिप्टो बाजार में अधिकांश दिन तेजी देखने को मिली है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप क्रिप्टो के समर्थक माने जाते हैं। चुनावी सभाओं में उन्होंने इस डिजिटल करेंसी को लेकर कई पॉजिटिव बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि वह डिजिटल एसेट स्पेस में अमेरिका को मजबूत बनाएंगे। साथ ही उन्होंने बिटकॉइन रिजर्व तैयार करने के भी संकेत दिए थे। ट्रंप ने यह भी कहा था कि इस इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए उनकी सरकार नियामकों की नियुक्ति करेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Jay Chaudhry: कभी बिजली-पानी के लिए भी करना पड़ा संघर्ष, आज US के सबसे अमीर भारतीयों में शुमार

ट्रंप कॉइन से मिला बूस्ट

पिछले साल खबर आई थी कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में पॉल एटकिंस को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन का अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया है, जिन्हें क्रिप्टो करेंसी का बड़ा समर्थक माना जाता है। इससे कहीं न कहीं यह संदेश जाता है कि ट्रंप के कार्यकाल में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़े पॉजिटिव कदम उठाए जा सकते हैं। अब जब ट्रंप और उनकी पत्नी ने अपने क्रिप्टो कॉइन लॉन्च कर दिए हैं, इसकी संभावना काफी बढ़ गई है। इस वजह से बिटकॉइन के दाम भी चढ़ रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – इन बैंकों में FD पर मिल रहा है हायर Interest Rate, फटाफट चेक करें डिटेल

सही साबित हुई संभावना

एक रिपोर्ट बताती हैं कि अमेरिकियों ने क्रिप्टो में अच्छा-खासा निवेश किया हुआ है। कम से कम 30% से 40% अमेरिकियों के पास अब किसी न किसी रूप में क्रिप्टो करेंसी है। ट्रंप की जीत के बाद से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि बिटकॉइन 100,000 डॉलर के आंकड़े को छू सकता है और यह सच भी हुआ। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में इसके दाम और चढ़ सकते हैं।

Dogecoin में आया उछाल

बिटकॉइन की तरह Dogecoin को लेकर भी निवेशकों की रुचि बढ़ गई है। यह क्रिप्टोकरेंसी दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की फेवरेट मानी जाती है। वह कई मौकों पर इस करेंसी के प्रति अपना प्यार जाहिर भी कर चुके हैं। एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था। अब जब ट्रंप सत्ता में वापसी कर चुके हैं, तो इस करेंसी के रॉकेट बनने की उम्मीद है। आज भी यह बढ़त के साथ कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ें – भारत की Apple Story पर ब्रेक लगाने की साजिश, इस तरह पेंच फंसा रहा China

 इन पर भी है भरोसा

डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में वैसे तो पूरे क्रिप्टो मार्केट के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है, लेकिन 5 करेंसी ऐसी हैं जिन पर एक्सपर्ट्स को सबसे ज्यादा भरोसा है। जानकारों का मानना है कि बिटकॉइन के साथ-साथ Ethereum, XRP, Dogecoin और Cardano में निवेश फायदे का सौदा हो सकता है। ये सभी करेंसी आज बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 20, 2025 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें