Bank Holiday In August: अगस्त का महीना शुरू होने वाला है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त में उन दिनों की सूची जारी की है, जिन दिनों राष्ट्रीय या क्षेत्रीय त्योहारों और विशेष पालन के दिनों में बैंक बंद रहेंगे। अगस्त में एक-दो दिन नहीं कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें दूसरे/चौथे शनिवार और रविवार के अलावा अगस्त में कुल 13 दिन होंगे, जब देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।
दरअसल अगस्त महीना रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस सहित राष्ट्रीय और धार्मिक त्योहारों से भरा है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए केवल उन दिनों में बैंक जाएं, जब वे खुले हों। हालांकि, आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि ऑनलाइन वित्तीय सेवाएं हमेशा की तरह काम करती रहेंगी।
और पढ़िए – Gold Price Update: सोने की खरीदारी में ना करें देरी! कीमत को लेकर मिला यह बड़ा अपडेट, जानें ताजा भाव
अगस्त में इस-इस दिन बैंक रहेंगे बंद
1 अगस्त: द्रुपका शे-जी (सिक्किम में बैंक बंद)
7 अगस्त: पहला रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त: मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद)
9 अगस्त: मुहर्रम
11 अगस्त: रक्षाबंधन (सभी जगह अवकाश)
12 अगस्तः रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ बैंक बंद)
13 अगस्त: दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
14 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में बैंक बंद)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्तः जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती
20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्तः चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश) 28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद)
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By