---विज्ञापन---

बैंक ऑफ बड़ौदा की आ गई नई स्कीम, दुकान से लेकर घर, सब मिलेगा सस्ता

Bank of Baroda Mega E-Auction: इस फेस्टिव सीजन ग्राहकों की बल्ले ही बल्ले है। दरअसल सिर्फ ऑनलाइन यानी ई-कॉमर्स साइट्स ही नहीं बल्कि बैंक भी अब आपको नए-नए ऑफर्स दे रहे हैं। आपके पास अच्छा मौका है दुकान लेने का, घर लेने का, साथ में जमीन भी लेने का। दरअसल बैंक ऑफ़ बड़ोदा एक ऐसी […]

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 24, 2023 19:46
Share :
bank of baroda, Bank of Baroda e auction, e-auction, flat, land, Property, E-Auction,
Photo Credit: Google

Bank of Baroda Mega E-Auction: इस फेस्टिव सीजन ग्राहकों की बल्ले ही बल्ले है। दरअसल सिर्फ ऑनलाइन यानी ई-कॉमर्स साइट्स ही नहीं बल्कि बैंक भी अब आपको नए-नए ऑफर्स दे रहे हैं। आपके पास अच्छा मौका है दुकान लेने का, घर लेने का, साथ में जमीन भी लेने का। दरअसल बैंक ऑफ़ बड़ोदा एक ऐसी स्कीम लेकर आया है जो आपके सपने को पूरा कर सकती है। हुआ ये है कि बैंक ऑफ़ बड़ोदा मेगा ऑक्शन करने जा रहा है, जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब की चीज को सस्ते दामों में ले जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

कई घरेलू सामनों पर भी लगेगी बोली

इस ऑक्शन में प्रॉपर्टी के साथ-साथ कई घरेलू सामानों की भी बोली लगाई जाएगी। इसके दाम काफी कम रहने की उम्मीद है। खुद बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से ट्वीट करके जानकारी दी गई। मौका इतना अच्छा है कि आप अपने मन के अनुसार किसी भी शहर में भी प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। क्योंकि यह पूरे भारत में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से मेगा ऑक्शन कराया जाएगा।

30 अक्टूबर को हो रही है मेगा नीलामी

तारीख की बात करें तो यह ऑक्शन 30 अक्टूबर 2023 को होना है। इसके लिए आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/e-auction/e-auction-notices पर जा सकते हैं और सारी जानकारी ले सकते हैं।

लोन रिकवरी के लिए कराई जा रही है नीलामी

जैसा आप जानते हैं कि बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं और कई ग्राहक ऐसे होते हैं जो लोन का रीपेमेंट नहीं कर पाते हैं। फिर बैंक उनकी संपत्ति जप्त कर लेता है और बाद में उससे रिकवरी करता है। ये वही प्रक्रिया है जो बैंक ऑफ़ बरोदा 30 अक्टूबर को करने जा रहा है। इसलिए तैयार रहिए अपनी लिस्ट के साथ। पूरे भारत देश में बैंक ऑफ़ बड़ोदा मेगा ऑक्शन के जरिए आपके सपनों को पूरा कर सकता है।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 24, 2023 07:46 PM
संबंधित खबरें