---विज्ञापन---

Axis Bank Cut FD Rates: एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर घटाया ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट

Axis Bank Cut FD Rates: एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए एक अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर में 10 आधार अंक (BPS) की कटौती की है। एक्सिस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई एफडी दर 18 अगस्त 2023 से प्रभावी है। बैंक ने 16 महीने से 17 महीने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 19, 2023 11:47
Share :
axis bank

Axis Bank Cut FD Rates: एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए एक अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर में 10 आधार अंक (BPS) की कटौती की है। एक्सिस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई एफडी दर 18 अगस्त 2023 से प्रभावी है। बैंक ने 16 महीने से 17 महीने से कम की अवधि पर 10 बीपीएस घटाकर 7.30% से 7.10% कर दिया है।

रेट चेंज होने के बाद, Axis Bank 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के टाइम के लिए 3.5% से 7.20% के बीच ब्याज दरें प्रदान करेगा।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट एक्सिस बैंक की एफडी पर ब्याज दरें

बैंक अब 7 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए 3.50% और 46 से 60 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए 4.00% की एफडी ब्याज दरें प्रदान करेगा। एक्सिस बैंक अब 61 दिनों से लेकर तीन महीने तक की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर 4.50% और 4.75% की ब्याज दरें प्रदान करेगा।

6 से 9 महीने में परिपक्व होने वाली जमा पर 5.75% ब्याज मिलेगा, जबकि 9 महीने से एक साल से कम में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.00% ब्याज मिलेगा।

---विज्ञापन---

एक साल से चार दिन में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75% ब्याज मिलेगा, जबकि एक साल से 5 दिन से 13 महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.80% ब्याज मिलेगा। बैंक 13 महीने और दो साल से कम की जमा पर 7.10 प्रतिशत ब्याज देगा है। एक्सिस बैंक 2 साल से 30 महीने से कम की अवधि पर 7.20% का ऑफर देता है।

INTEREST RATE

एक्सिस बैंक 2 साल से 30 महीने से कम अवधि पर 7.05% का ऑफर देता है। बचे कार्यकाल पर 7% ब्याज दर मिलेगी।

वरिष्ठ नागरिक को मिलेगी इतनी ब्याज दर

रेट बदलने के बाद, बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3.50% से 7.95% के बीच ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 7.95% की उच्चतम ब्याज दर 2 वर्ष से 30 महीने से कम अवधि पर दी जाएगी।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 19, 2023 11:31 AM
संबंधित खबरें