---विज्ञापन---

Adani Power share price: MPSEZ यूटिलिटीज के साथ कंपनी के समझौते के बाद स्टॉक में दर्ज की गई बढ़त

Adani Power share price: बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की गिरावट के बावजूद अडानी पावर के शेयर आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एनएसई पर स्टॉक 198 रुपये पर पहुंचा, जो 1 प्रतिशत ऊपर है। पिछले सत्र में यह 195.80 रुपये पर बंद हुआ था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 24, 2023 17:28
Share :
Adani

Adani Power share price: बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की गिरावट के बावजूद अडानी पावर के शेयर आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एनएसई पर स्टॉक 198 रुपये पर पहुंचा, जो 1 प्रतिशत ऊपर है। पिछले सत्र में यह 195.80 रुपये पर बंद हुआ था। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12:40 बजे तक काउंटर पर कुल कारोबार की मात्रा 197.15 रुपये के औसत कारोबार मूल्य पर 68.73 लाख शेयर रही।

इससे पहले गुरुवार को अडानी पावर ने कहा कि उन्होंने बिजली आपूर्ति के लिए MPSEZ यूटिलिटीज लिमिटेड (MUL) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अडानी पावर ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि बिजली आपूर्ति समझौता 15 साल के लिए है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Mandi Bhav: सरसों, नरमा व ग्वार के ताजा रेट आए सामने, जानें

कहा गया कि अडानी पावर ने MUL के साथ 360 मेगावाट क्षमता के लिए मुंद्रा, गुजरात में अपने 4,620 मेगावाट बिजली संयंत्र से 15 वर्षों के लिए आपूर्ति करने के लिए एक दीर्घकालिक बिजली आपूर्ति समझौता (पीएसए) किया है।

---विज्ञापन---

अडानी पावर के शेयरों में बेंचमार्क निफ्टी50 में 0.9 फीसदी की मामूली वृद्धि के मुकाबले पिछले छह महीनों में 40 फीसदी की गिरावट आई है।

यह शेयर फिलहाल अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से 60 फीसदी से ज्यादा के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। बीएसई पर इसका 52 सप्ताह का उच्च और 52 सप्ताह का निचला स्तर क्रमश: 432.50 रुपये और 132.40 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 76.23 हजार करोड़ रुपए है।

और पढ़िए पेंशन का मामला: एक बुजुर्ग कुर्सी के सहारे कड़ी धूप में कई किलोमीटर पैदल चली, सीतारमण ने वीडियो शेयर कर SBI से मांगा जवाब

शेयरहोल्डिंग पैटर के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटर्स की 74.97 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 25.03 फीसदी हिस्सेदारी जनता के पास है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 21, 2023 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें