लंदन के साइंस म्यूजियम में ‘एनर्जी रेवोल्यूशन: द अडाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी’ ने अपनी शुरुआत के बाद से 10 लाख विजिटर्स जिसमें 10,000 से अधिक छात्र शामिल हैं, का स्वागत किया है. यह गैलरी पिछले साल मार्च में शुरू हुई थी और यह तेजी से हो रहे ऊर्जा परिवर्तन (Energy Transition) और डीकार्बोनाइजेशन की आवश्यकता पर केंद्रित है, जो जलवायु परिवर्तन को सीमित करने के लिए आवश्यक है.
यह गैलरी समकालीन और ऐतिहासिक वस्तुओं, आकर्षक डिजिटल प्रदर्शनों और विशेष रूप से कमीशन किए गए मॉडलों के प्रभावशाली डिस्प्ले प्रस्तुत करती है. ये सभी मिलकर यह दर्शाते हैं कि ऊर्जा प्रणालियों का अतीत, वर्तमान और भविष्य कैसे मानव कल्पना और नवाचार द्वारा आकार लेता है. इसमें यूनाइटेड किंगडम (UK) और विदेशों की प्रौद्योगिकियों और परियोजनाओं को भी उजागर किया गया है – जैसे ओर्कनेय (Orkney) में हाइड्रोजन पावर, भारत में टेराकोटा एयर-कूलिंग फेसेड्स और मोरक्को में सोलर फार्म. यह गैलरी परिवारों और स्कूली समूहों दोनों के बीच काफी लोकप्रिय है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी में डिजिटल प्रदर्शनियों, खासतौर से तैयार मॉडल्स और ऐतिहासिक व वर्तमान समय की चीजों के जरिए एनर्जी सिस्टम के अतीत, वर्तमान और भविष्य को दर्शाया गया है और बताया गया है कि किस तरह मानवीय कल्पना और इनोवेशन ने उसे आकार दिया है.

इस गैलरी में ब्रिटेन और अन्य कई देशों की टेक्नोलोजी और प्रोजेक्टों को प्रदर्शित किया गया है. ऑर्कनी के हाइड्रोजन एनर्जी प्लांट, भारत में टेराकोटा से बनी एयर कूलिंग दीवारें और मोरक्को में सोलर एनर्जी फार्म इनमें प्रमुख हैं. इस गैलरी को स्कूली बच्चे और परिवार के साथ आने वाले लोग बड़े चाव से देख रहे हैं. अब तक 10 हजार से ज्यादा बच्चों ने इसे एक्सप्लोर किया है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सागर अदाणी ने कहा कि यह गैलरी सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए लाखों लोगों को प्रेरित कर रही है. ऊर्जा क्रांति का गवाह बनने पर हमें गर्व है.
उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी में हमारा मानना है कि स्थायी भविष्य साहसी इनोवेशन और सामूहिक गतिविधियों में निहित है. यह गैलरी ग्रीन फ्यूचर को आकार देने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है और सार्थक बदलाव लाने में शिक्षा की शक्ति को प्रदर्शित करती है.
उन्होंने आगे कहा, “हम लंदन साइंस म्यूजियम ग्रुप को इस अहम उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं और एक ऐसी गैलरी को सपोर्ट करने पर गर्व महसूस करते हैं जो जिज्ञासा जगाती है और एक स्वच्छ, अधिक मजबूत दुनिया के लिए समाधान दिखाती है.”
एनर्जी रिवॉल्यूशनः द अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी का पिछले साल 24 मार्च को साइंस म्यूजियम के वेस्ट हॉल में सेकंड फ्लोर पर उद्घाटन किया गया था. इसे आर्किटेक्ट व डिजाइन स्टूडियो अननोन वर्क्स ने तैयार किया है. पिछले महीने इस गैलरी को डिजाइन एंड इंस्टॉलेशन के प्रति इसके सस्टेनेबल नजरिए के लिए आर्किटेक्ट्स जर्नल से रेट्रोफिट एंड रीयूज अवार्ड मिला है.










