---विज्ञापन---

बिजनेस

Aaj Ka Mandi Bhav: देशभर की बड़ी मंडियों में सब्जियों के नए दाम आए सामने, देखें- क्या महंगा और क्या सस्ता?

Aaj Ka Mandi Bhav: देशभर की कई बड़ी मंडियों में शुक्रवार को सब्जियों के दामों में बदलाव हुआ है। पेट्रोल-डीजल की तरह अक्सर हर दिन सब्जियों के दाम भी बदलाव देखा जाता है। ऐसे में सरसों से लेकर मूंग तक और नरमा से लेकर गेहूं तक के लेटेस्ट रेट के बारे में हम जानकारी लेकर […]

Author Published By : Nitin Arora Updated: Mar 4, 2023 11:52
mandi rate

Aaj Ka Mandi Bhav: देशभर की कई बड़ी मंडियों में शुक्रवार को सब्जियों के दामों में बदलाव हुआ है। पेट्रोल-डीजल की तरह अक्सर हर दिन सब्जियों के दाम भी बदलाव देखा जाता है। ऐसे में सरसों से लेकर मूंग तक और नरमा से लेकर गेहूं तक के लेटेस्ट रेट के बारे में हम जानकारी लेकर आए हैं। आप घर बैठकर ही दामों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इससे आपको फायदा यह होगा कि जब आप सब्जी बेचने वाले से सब्जी लेना जाओगे तो आपको पहले से ही दामों के बारे में पता होगा और ऐसे में फिर कोई आपसे फालतू दाम नहीं वसूल सकेगा। हम आपको यहां तमाम मंडियों में चल रहे सरसों से लेकर तमाम चीजों के दामों के बारे में बता रहे हैं।

मुख्य फसलों में मोठ, मुंग, ग्वार, इसबगोल, जीरा, तिल, गेहूं, चना, तारामीरा, सोयाबीन, जौ, मेथी, मूंगफली सहित सभी फसलों का ताजा भाव क्या रहा? देश की सभी बड़ी मंडियों में चल रहे ताजा भावों की जानकारी नीचे मंडी अनुसार प्रदान की गई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Top FD Return: ग्राहकों की आई मौज! इस बैंक ने एफडी पर देना शुरू की 9.50 फीसदी की ब्याज, लग गई लाइन

सरसों के रेट

चना दाम

  • श्रीगंगानगर- 4671 ₹/क्विंटल

गेंहू के दाम

---विज्ञापन---
First published on: Mar 03, 2023 11:10 AM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.