---विज्ञापन---

बिजनेस

8th Pay Commission से किस कर्मचारी की सैलरी कितनी? चेक करें पोस्टवार लिस्ट

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होने की संभावना है। फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक बढ़ने पर न्यूनतम वेतन में 186% की वृद्धि हो सकती है। जानें जूनियर क्लर्क से चपरासी तक की संभावित सैलरी।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Mar 1, 2025 19:49

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने जनवरी में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। यह आयोग केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी और पेंशन में बदलाव करेगा। जानकारी मिली है कि कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे 2026 से लागू किए जाने की संभावना है। वर्तमान में देश में 7वें वेतन आयोग लागू है, जिसके तहत कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है। यह वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था। अब सवाल यह उठता है कि 8वें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों को जो सैलरी मिलेगी, वह कितनी होगी। आज हम जानेंगे कि अलग-अलग लेवल के कर्मचारियों की सैलरी कितनी होगी।

फिटमेंट फैक्टर निर्धारित करेगा सैलरी?

फिटमेंट फैक्टर एक मल्टीप्लायर होता है, जिसे मौजूदा बेसिक पे पर लागू किया जाता है ताकि नई सैलरी की गणना की जा सके। बता दें कि 7वें वेतन आयोग में यह 2.57 था, जिससे लेवल 1 के कर्मचारियों का वेतन 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया था। हालांकि, सभी अलाउंस को मिलाकर कुल वेतन लगभग 36,020 रुपये बनता है, जबकि मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है।
8वें वेतन आयोग के तहत वेतन वृद्धि के लिए फिटमेंट फैक्टर पर चर्चा चल रही है। NC-JCM और कर्मचारी संगठनों ने कम से कम 2.86 के फिटमेंट फैक्टर की सिफारिश की है। अगर यह 2.86 होता है, तो वेतन में 186% की वृद्धि होगी।

---विज्ञापन---

सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी?

लेवल वर्तमान सैलरी (रुपये) संभावित सैलरी (रुपये) वेतन वृद्धि (रुपये)
लेवल 1 (चपरासी, अटेंडेंट) 18,000 51,480 33,480
लेवल 2 (लोअर डिवीजन क्लर्क) 19,900 56,914 37,014
लेवल 3 (कांस्टेबल, कुशल कर्मचारी) 21,700 62,062 40,362
लेवल 4 (ग्रेड D स्टेनोग्राफर, जूनियर क्लर्क) 25,500 72,930 47,430
लेवल 5 (सीनियर क्लर्क, तकनीकी कर्मचारी) 29,200 83,512 54,312

8वां वेतन आयोग कब से लागू होगा?

  • 7वें वेतन आयोग का गठन 2014 में हुआ था और इसे 2016 में लागू किया गया था।
  • 8वें वेतन आयोग के लिए 2025 में गठन की घोषणा हो चुकी है। संभावित रूप से जनवरी 2026 से इसे लागू किया जाएगा।

पेंशन में कितनी होगी बढ़ोतरी?

फिटमेंट फैक्टर वर्तमान न्यूनतम पेंशन (रुपये) संभावित न्यूनतम पेंशन (रुपये) वृद्धि (रुपये)
2.08 9,000 18,720 9,720
2.86 9,000 25,740 16,740

यह भी पढ़ें- Aadhaar SIM Link: आपके Aadhaar से कितने सिम हैं लिंक? ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं चेक

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Mar 01, 2025 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें