Year end discount on two wheelers December 2023 details in hindi: साल के अंत में अपनी सेल बढ़ाने के लिए टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां Year end 2023 डिस्काउंट दे रही हैं। यह डिस्काउंट 31 दिसंबर 2023 तक बुक होने वाले लिमिटेड स्टॉक पर लागू होगा। वह लोग इस सेल में बाइक लेने से बचें जो अपनी बाइक की रीसेल वैल्यू की चिंता करते हैं क्योंकि Year end पर खरीदे वाहन की कीमत नेक्स्ट ईयर के मुकाबले कम होती है।
Honda CB350
Honda CB350 और Honda CB350RS पर कंपनी Year end डिस्काउंट दे रही है। जानकारी के अनुसार अगर आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है तो आपको इन दोनों बाइक्स पर 12800 रुपये का कैश बैक मिलेगा। यह जबरदस्त डिस्काउंट 31 दिसंबर 2023 तक लागू होगा।
एडवांस फीचर्स और हाई माइलेज
Honda Hness CB350 की सीट हाइट 800 mm की है। इससे बाइक को खराब रास्तों में चलाने में दिक्कत नहीं होती। यह गड्ढों में फंसती नहीं है। यह बाइक 35 kmpl की माइलेज निकाल लेती है। इसमें 348.36 cc का इंजन दिया गया है। बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। इसमें अलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक ऑफर किए जा रहे हैं।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Honda Hness CB350
Kawasaki की बाइक्स पर 60000 की छूट
Kawasaki अपनी डैशिंग लुक्स बाइक्स Vulcan S, Ninja 400, Ninja 650 और Versys 650 पर छूट ऑफर कर रही है। चारों मोटरसाइकिलों पर यह छूट 31 दिसंबर 2023 तक लागू है। Kawasaki Vulcan S पर 60000 रुपये तक का डिस्काउंट है। वहीं, Ninja 400 पर 35000 रुपये, Kawasaki Ninja 650 पर 30000 और Versys 650 adventure tourer पर 20000 रुपये तक का डिस्काउंट वाउचर मिल रहा है।
Vida V1 Pro पर 38500 रुपये तक की छूट
हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro पर 38500 रुपये तक के लाभ दे रहा है। जानकारी के अनुसार इस स्कूटर पर 6500 रुपये तक कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 5000 रुपये, लॉयल्टी बोनस 7500 रुपये और 2500 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा EMI benefits पर 7500, एक्सटेंडेड वारंटी पर 8259 हजार रुपये और फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान पर 1125 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Ather
Ather एनर्जी अलग-अलग प्राइस कैप में ईवी स्कूटर ऑफर करता है। कंपनी अपने स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S और 450X मॉडल्स पर 24000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें कॉरपोरेट, डिस्काउंट, एडिशन बोनस आदि शामिल हैं।
Ola
Ola अपने ईवी स्कूटर S1X+ पर 20000 तक का डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा कुछ क्रेडिट कार्ड पर कंपनी 5000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। वहीं, डाउन पेमेंट, प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दरों पर भी रियायत दी जा रही है।