---विज्ञापन---

ऑटो

इलेक्ट्रिक मार्केट में अब VinFast VF7 VS Tata Harrier ev, कौन सी SUV ज्यादा दमदार?

भारत में इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में नई टक्कर देखने को मिल रही है। इसमें VinFast VF7 और Tata Harrier.ev आमने-सामने है। जानें किसकी परफॉर्मेंस, बैटरी रेंज, फीचर्स और कीमत बेहतर है। पूरी डिटेल यहां पढ़ें।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 11, 2025 10:35
VinFast VF7 vs Tata Harrier ev
News 24 GFX

VinFast VF7 vs Tata Harrier ev: भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार लगातार गर्म हो रहा है। अब सिर्फ कॉम्पैक्ट EV ही नहीं, बल्कि प्रीमियम और लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV भी खरीदारों को लुभा रही हैं। इसी कड़ी में वियतनामी कंपनी VinFast ने भारतीय बाजार में कदम रखा है और अपनी दो नई SUVs पेश की हैं VF6 और VF7। इनमें VF7 को कंपनी ने फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर उतारा है, जो सीधा मुकाबला कर रही है भारत की घरेलू दिग्गज Tata Harrier.ev से।

परफॉर्मेंस और पावर

VinFast VF7 का टॉप-एंड Sky वेरिएंट ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप के साथ आता है। इसमें डुअल-मोटर तकनीक दी गई है जो 348 hp पावर और 500 Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसकी 70.8 kWh बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगभग 510 किमी की रेंज देती है। कंपनी दावा करती है कि यह SUV 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है।

---विज्ञापन---

वहीं, Tata Harrier.ev QWD अपने टॉप Empowered वेरिएंट में और भी ज्यादा ताकतवर साबित होती है। इसमें डुअल मोटर के साथ 396 hp पावर और 504 Nm टॉर्क मिलता है। इसकी 75 kWh बैटरी लगभग 622 किमी की रेंज देने का दावा करती है। साथ ही इसमें Boost Mode और Drift Mode जैसे परफॉर्मेंस फीचर्स भी शामिल हैं।

टेक्नोलॉजी और फीचर्स

आजकल सिर्फ ताकतवर परफॉर्मेंस काफी नहीं, खरीदार हाई-टेक फीचर्स भी चाहते हैं। VinFast VF7 में कंपनी ने 19-इंच अलॉय व्हील्स, 8-वे पावर ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएँ दी हैं। इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ और हेड-अप डिस्प्ले भी मौजूद है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- VinFast VF6-VF7 इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और बाकी डिटेल्स

लेकिन Tata Harrier.ev इस मामले में एक कदम आगे है। इसमें VF7 के लगभग सारे फीचर्स मौजूद हैं, साथ ही Auto Park Assist, डिजिटल रियर-व्यू मिरर, Dolby Atmos साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और 14.5-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसी सुविधाएँ भी मिलती हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ इलेक्ट्रॉनिकली ओपन होती है और 22 से ज्यादा ADAS सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं।

डिजाइन और रोड प्रेजेन्स

डिज़ाइन की बात करें तो VF7 ज्यादा स्टाइलिश और इटैलियन टच वाली लगती है। यह क्रॉसओवर SUV की तरह नजर आती है, जो युवाओं को ज्यादा पसंद आ सकती है। दूसरी तरफ, Tata Harrier.ev पहले से ही अपने दमदार और मस्कुलर लुक्स के लिए जानी जाती है। कंपनी ने इसे और आकर्षक बनाने के लिए Stealth Edition भी लॉन्च किया है, जिसमें मैट ग्रे फिनिश मिलता है।

कीमत और वैल्यू फॉर मनी

कीमत के मामले में VinFast VF7 थोड़ा सस्ता पड़ता है। इसका टॉप Sky Infinity वेरिएंट 25.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है। वहीं, Tata Harrier.ev Empowered QWD 75 वेरिएंट की कीमत 28.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि Harrier.ev फीचर्स और बैटरी रेंज में VF7 से ज्यादा ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें- VinFast की VF6 और VF7 की भारत में एंट्री! Tata, Mahindra, Volvo से सीधा होगा मुकाबला

किसे चुनें?

दोनों SUVs अपने-अपने सेगमेंट में दमदार पैकेज लेकर आई हैं। VinFast VF7 उन खरीदारों के लिए है जो कम बजट में स्टाइलिश और तेज SUV चाहते हैं। वहीं, Tata Harrier.ev ज्यादा रेंज, फीचर्स और भारतीय सड़कों के लिए मजबूत रोड प्रेजेन्स देती है।

First published on: Sep 11, 2025 10:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.